शुरुआत से ही हावी रहा मेजबान न्यूजीलैंड
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 347 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे। कीवी टीम के लिए मिचेल सैंटनर के 76 तो टॉम लैथम के 63 और केन विलियमसन की 44 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से मैथ्यू पॉट्स ने 4 विकेट लिए। इसके बाद इंग्लिश टीम महज 143 रन पर सिमट गई। कोई भी बल्लेबाज 40 का आंकड़ा पार नहीं कर सका। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 4 तो ओराउर्की और सैंटनर ने 3-3 विकेट चटकाए। कीवी टीम को 204 रनों की बढ़त मिली, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इंग्लैंड को फॉलोऑन नहीं खिलाया।
केन विलियमसन ने खेली 156 रन की पारी
कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में केन विलियमसन के 156, विल यंग और डेरिल मिचेल के 60-60 रन की बदौलत 453 रन बनाए और इंग्लैंड को 658 रनों का टारगेट दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 234 रन पर सिमट गई और न्यूजीलैंड ने 423 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। इंग्लैंड की ओर से जैकब बेथेल ने 76 रन तो जो रूट ने 54 रन की पारी खेली। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर ने 4 विकेट चटकाए। हैरी ब्रूक बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली गई इस तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। वहीं, आखिरी टेस्ट में जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मिचेल सैंटनर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।