सिर्फ अभ्यास की है इजाजत
गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम में फिलहाल सिर्फ अभ्यास की इजाजत है। स्टेडियम में दर्शकों के जाने की भी अनुमति नहीं है। इस बीच बोर्ड ने बयान जारी कर कहा है कि वह देश में हवाई यात्राओं और आवाजाही पर 31 मई तक लगी पाबंदियों के मद्देनजर फिलहाल अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए कौशल आधारित प्रशिक्षण शिविर आयोजित नहीं करेगा। वह कुछ और दिन इंतजार कर देखने की रणनीति पर अमल करेगा।
इससे पहले रविवार को बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपने राज्य इकाइयों से संपर्क कर खिलाड़ियों के लिए स्थानीय स्तर पर आउटडोर ट्रेनिंग शुरू करने की कोशिश कर सकता है। इसमें खिलाड़ियों को अपने पास के मैदान और स्टेडियम में अभ्यास की छूट मिलेगी। अब जब गृहमंत्रालय ने स्टेडियम खोलने की छूट दे दी है, तब बीसीसीआई ने किसी तरह की जल्दबाजी न करने का निर्णय लिया है। वह ट्रेनिंग कैंपों को शुरू करने से पहले तमाम उपायों और तैयारियों को परखना चाहती है।