scriptमोहम्मद शमी की दमदार वापसी, इतने विकेट लेकर बंगाल को दिलाई जीत, टीम इंडिया के लिए दावा ठोका | Bengal beats Madhya Pradesh by 11 runs in Ranji Trophy with Mohammed Shami's 7 wickets | Patrika News
क्रिकेट

मोहम्मद शमी की दमदार वापसी, इतने विकेट लेकर बंगाल को दिलाई जीत, टीम इंडिया के लिए दावा ठोका

स्पीड स्टार मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-सी मुकाबले में बंगाल की ओर से मध्य प्रदेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। शमी ने कुल 7 विकेट झटके और अपनी टीम को 11 रन से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नई दिल्लीNov 16, 2024 / 08:14 pm

satyabrat tripathi

चोट के कारण लंबे समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहने वाले स्पीड स्टार मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-सी मुकाबले में बंगाल की ओर से शानदार गेंदबाजी की। उनकी गेंदबाजी का ही कमाल था कि बंगाल ने मध्य प्रदेश से यह मुकाबला 11 रन से जीत लिया। इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में बंगाल ने 228 रन बनाने के बाद मध्य प्रदेश को 167 रन पर रोक पहली पारी में 61 रन की बढ़त हासिल की। वहीं, दूसरी पारी में 276 रन बनाकर बंगाल ने जीत के लिए 338 रन का लक्ष्य रखा, लेकिन मध्य प्रदेश की टीम 326 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह बंगाल ने यह मुकाबला 11 रन से जीत लिया।

गेंद के अलावा बल्ले से भी चमके

मोहम्मद शमी ने इस मैच की पहली पारी में 19 ओवर में 2.84 की इकॉनमी से 54 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिसमें 4 मैडन ओवर शामिल था। वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 24.2 ओवर में 4.19 की इकॉनमी से 3 विकेट झटके, जिसमें 3 मैडन ओवर भी शामिल थे। मोहम्मद शमी ने मध्य प्रदेश की दूसरी पारी का आखिरी विकेट के तौर पर कुमार कार्तिकेय को रोहित कुमार के हाथों कैच आउट कराकर बंगाल को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस तरह इस मैच में उन्होंने कुल 7 विकेट झटके। मोहम्मद शमी गेंद के अलावा बल्ले से भी चमके और पहली पारी में महज 2 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 36 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के संग 37 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की संभावना बढ़ी

मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। हालाकि उन्होंने रणजी ट्रॉफी में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम में उनके शामिल किए जाने की संभावना बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोहम्मद शमी दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं। गौरतलब है कि मोहम्मद शमी पिछले साल वनडे विश्वकप के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / मोहम्मद शमी की दमदार वापसी, इतने विकेट लेकर बंगाल को दिलाई जीत, टीम इंडिया के लिए दावा ठोका

ट्रेंडिंग वीडियो