ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो जॉनसन रहे। जॉनसन ने घटक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 26 रन देकर पांच विकेट झटके। इसी के साथ जॉनसन ऐसे दूसरे ऑस्ट्रेलियाई तेज बन गए हैं। जिन्होंने किसी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में पांच विकेट चटकाए हैं। इससे पहले ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर ऐसा कर चुके हैं। फॉकनर ने मार्च 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली में पांच विकेट झटके थे।
इस टी20 मुक़ाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कंगारूओं ने सलामी बल्लेबाज मेथ्यू शॉर्ट्स के 17 गेंद पर 32 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 147 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान 19.4 ओवर में 134 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए उस्मान खान ने अर्धशतक लगाया, लेकिन वह बर्बाद गया।
उस्मान ने 38 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली। उनके अलावा इरफान खान ने 38 गेंद पर 37 रन बनाए। अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। इससे पहले ब्रेस्बेन के गबा में खेले गए पहले मुक़ाबले में भी पाक टीम को 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला 18 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा।