आगामी सीरीज में भारत की ऋचा घोष अपने बोर्ड परीक्षा की वजह से सीरीज में नहीं खेलेंगी। आशा शोभना और पूजा वस्त्राकर भी इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।
यह भी पढ़े: ICC Test Ranking: विराट कोहली से आगे निकले ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह टॉप पर बरकरार महिला टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन से आलोचकों के निशाने पर आईं हरमनप्रीत कौर टीम का नेतृत्व करेंगी। वहीं, 15 सदस्यीय न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट का नेतृत्व सोफी डिवाइन करेंगी। न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम में विकेट-कीपर बल्लेबाज पॉली इंगलिस को पहली बार टीम में जगह मिली।
India W vs New Zealand W 1st ODI मैच का कितने बजे से शुरू होगा?
दोनों टीमों के बीच 1st ODI मैच गुरुवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। India W vs New Zealand W 1st ODI मैच कहां खेला जाएगा?
दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
India A vs New Zealand W 1st ODI का प्रसारण किस चैनल पर होगा?
दोनों टीमों के बीच पहला वनडे टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल जबकि JioCinema के ऐप और वेबसाइट पर प्रसारित किया जाएगा वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम– सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, लॉरेन डाउन, इजी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रूक हॉलिडे, पॉली इंगलिस (विकेट-कीपर), फ्रान जोनास, जेस केर, मेली केर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया फिल्मर, हन्ना रोवे, लेया ताहुहु।
यह भी पढ़े: एलिस्टर कुक की भविष्यवाणी, बस कुछ वर्षों में इस रिकॉर्ड के करीब होंगे जो रूट भारतीय महिला क्रिकेट टीम– हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), सयाली सैटघरे, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, तेजल हसबनीस, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल।