फाइनल मुकाबले में सिल्वर लायंस ने आठ ओवर में नौ विकेट खोकर 58 रन बनाए। जवाब में व्हाइट स्पार्कस ने 7.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाकर विजेता बन गई। इस तरह सिल्वर लायंस को आठ विकेट से हरा दिया। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि पुलिस अधिकारी उमेश चिकमठ एवं विनोद मुक्तेदर, पार्षद संंतोष चलवाडी एवं विनोद जैन ने विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की।
प्रतियोगिता में नारायण सिंह भाटी, विमल भंडारी, प्रवीण सिंह राजपुरोहित, महेन्द्र सिंह भायल, अमृत चौधरी, दिनेश चौधरी, अरविन्द सिंह भायल, शैतानसिंह राजपुरोहित, गमन चौधरी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
प्रतियोगिता में व्हाइट स्पार्कस, सिल्वर लायंस, आरपी इलेवन सुपरस्टार, रॉयल बॉयज, ब्लूमर्स इलेवन, सांचौर वरियर्स, डीके ब्रॉदर्श, सिरोही टाइगर, सीरवी सुपर किंग एवं हुब्बल्ली टाइगर ने भाग लिया। शिव विधायक ने भेजा संदेश
राजस्थान के शिव से निर्दलीय विधायक रविन्द्रंिसह भाटी ने शिव से वीडियो संदेश जारी कर कहा कि मुझे भी प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होना था लेकिन कुछ कारणों से आ नहीं सका । उन्होंने समारोह में शामिल नहीं होने पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि वे अगली बार जरूर प्रवासियों के साथ सहभागी बनेंगे। उन्होंने प्रतियोगिता के बेहतरीन आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजनों की निरंतरता पर बल दिया।
प्रतियोगिता के एक सहयोगी नारायणङ्क्षसह भाटी ने बताया कि राजस्थानी समाज में भाईचारे की भावना विकसित करने एवं खेल के प्रति रूचि जागृत करने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने खेल की भावना से खेलते हुए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास किया।