scriptविराट भैया मुझे टोकते रहना, नहीं तो मैं गेंद उड़ा दूंगा…, जानिए ईशान ने कोहली से क्यों कहा ऐसा | ishan kishan to shubhman gill that i kept telling virat bhai to keep telling me to take singles near double century | Patrika News
क्रिकेट

विराट भैया मुझे टोकते रहना, नहीं तो मैं गेंद उड़ा दूंगा…, जानिए ईशान ने कोहली से क्यों कहा ऐसा

Ishan Kishan Double Century : ईशान किशन ने सबसे कम उम्र में सबसे तेज दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। उनकी पारी के बीच एक ऐसा समय भी आया, जब उन्हें विराट कोहली से कहना पड़ा कि विराट भैया मुझे टोकते रहना, नहीं तो मैं गेंद उड़ा दूंगा। क्या ईशान 190 रन पर पहुंचकर नर्वस फील कर रहे थे? क्या विराट ने ईशान से कुछ कहा था? आखिर ईशान किशन विराट से एक ही बात को बार-बार दोहराने के लिए क्यों कह रहे थे? इसका खुलासा खुद ईशान किशन ने किया है।

Dec 11, 2022 / 01:58 pm

lokesh verma

ishan-kishan-to-shubhman-gill-that-i-kept-telling-virat-bhai-to-keep-telling-me-to-take-singles-near-double-century.jpg

विराट भैया मुझे टोकते रहना, नहीं तो मैं गेंद उड़ा दूंगा…, जानिए ईशान ने कोहली से क्यों कहा ऐसा।

Ishan Kishan Double Century : ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। उनकी पारी के बीच एक ऐसा समय भी आया, जब उन्हें विराट कोहली से कहना पड़ा कि विराट भैया मुझे टोकते रहना, नहीं तो मैं गेंद उड़ा दूंगा। क्या ईशान किशन बांग्लादेश के खिलाफ 190 रन पर पहुंचकर नर्वस फील कर रहे थे? क्या विराट ने ईशान से कुछ कहा था? आखिर ईशान किशन विराट से एक ही बात को बार-बार दोहराने के लिए क्यों कह रहे थे? इसका खुलासा खुद तूफानी पारी खेलने वाले ईशान किशन ने साथी खिलाड़ी शुभमन गिल को एक स्पेशल इंटरव्यू के दौरान किया है। बता दें कि ईशान किशन सबसे कम उम्र में और क्रिस गेल, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा को पछाड़कर सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं। उनकी इसी उपलब्धि को लेकर शुभमन गिल उनका इंटरव्यू किया है।
शुभमन गिल ने ईशान किशन से सवाल किया कि आपने अपने करियर के पहले शतक को हकी दोहरे शतक बदल दिया है। अब आप कैसा महसूस कर रहे हैं? इस पर ईशान किशन बोले कि जाहिर सी बात है कि बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। सचिन-वीरूपाजी और रोहित भाई जैसे दिग्गजों की कतार में आने पर बहुत अच्छा लग रहा है। अब मुझे ऐसा लगता है कि मैं और भी दोहरे शतक लगा सकता हूं।

सूर्या से सीखा बड़ी पारी खेलने का तरीका

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मैच में ईशान किशन को मौका मिला तो वे मैच शुरू होने से पूर्व ही अभ्यास के लिए पहुंच गए थे। इसे लेकर शुभमन गिल ने सवाल किया तो ईशान ने कहा कि मैं नेट सेशन में प्रैक्टिस कर रहा था। इससे पूर्व के दो मैच में भी मैंने काफी प्रैक्टिस की थी। लेकिन, वहां प्रैक्टिस विकेट अच्छे नहीं थे। इसलिए मुझे लगा कि थोड़ी प्रैक्टिस करना ठीक रहेगा। सूर्या भाई भी टी20 विश्व कप में प्रेक्टिस करते थे। मैंने भी ऐसा ही किया।

यह भी पढ़े – ईशान के दोहरे शतक पर दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान, बोले- इस दिग्गज का करियर खत्म

‘विराट भैया से मैंने ही कहा था’

शुभमन गिल से बातचीत के दौरान ईशान ने खुलासा किया कि दोहरे शतक के करीब पहुंचने पर विराट कोहली से क्या गुफ्तगू हुई थी। ईशान ने बताया जब मैं दोहरे शतक के नजदीक था, तब मैंने विराट भैया से कहा कि आप प्लीज मुझे टोकते रहना सिंगल के लिए, नहीं तो मैं बॉल को उड़ा दूंगा। क्योंकि अंदर से मन बार-बार सिक्स मारकर डबल सेंचुरी पूरी करने काे कर रहा था। विराट भैया भी बार-बार नॉन स्ट्राइकर एंड से मुझे इशारे कर 1 रन लेते के लिए कहते रहे। इस तरह मेरा दोहरा शतक पूरा हो सका।

यह भी पढ़े – ईशान किशन के दोहरे शतक लगाने पर इमोशनल हुई गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया

Hindi News / Sports / Cricket News / विराट भैया मुझे टोकते रहना, नहीं तो मैं गेंद उड़ा दूंगा…, जानिए ईशान ने कोहली से क्यों कहा ऐसा

ट्रेंडिंग वीडियो