सूर्या से सीखा बड़ी पारी खेलने का तरीका
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मैच में ईशान किशन को मौका मिला तो वे मैच शुरू होने से पूर्व ही अभ्यास के लिए पहुंच गए थे। इसे लेकर शुभमन गिल ने सवाल किया तो ईशान ने कहा कि मैं नेट सेशन में प्रैक्टिस कर रहा था। इससे पूर्व के दो मैच में भी मैंने काफी प्रैक्टिस की थी। लेकिन, वहां प्रैक्टिस विकेट अच्छे नहीं थे। इसलिए मुझे लगा कि थोड़ी प्रैक्टिस करना ठीक रहेगा। सूर्या भाई भी टी20 विश्व कप में प्रेक्टिस करते थे। मैंने भी ऐसा ही किया।
यह भी पढ़े – ईशान के दोहरे शतक पर दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान, बोले- इस दिग्गज का करियर खत्म
‘विराट भैया से मैंने ही कहा था’
शुभमन गिल से बातचीत के दौरान ईशान ने खुलासा किया कि दोहरे शतक के करीब पहुंचने पर विराट कोहली से क्या गुफ्तगू हुई थी। ईशान ने बताया जब मैं दोहरे शतक के नजदीक था, तब मैंने विराट भैया से कहा कि आप प्लीज मुझे टोकते रहना सिंगल के लिए, नहीं तो मैं बॉल को उड़ा दूंगा। क्योंकि अंदर से मन बार-बार सिक्स मारकर डबल सेंचुरी पूरी करने काे कर रहा था। विराट भैया भी बार-बार नॉन स्ट्राइकर एंड से मुझे इशारे कर 1 रन लेते के लिए कहते रहे। इस तरह मेरा दोहरा शतक पूरा हो सका।
यह भी पढ़े – ईशान किशन के दोहरे शतक लगाने पर इमोशनल हुई गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया