पाकिस्तान ने 18.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 148 रन बनाए। इस जीत के साथ पाकिस्तान तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। पाकिस्तान को पहले वनडे मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत जिम्बाब्वे से 80 रन से हार का सामना करना पड़ा था। अब पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा वनडे मैच बुलवायो में 28 नवंबर को खेला जाएगा।
सईम अयूब का तूफानी शतक
जिम्बाब्वे से मिले 146 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत शानदार रही। सईम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक की सलामी जोड़ी ने अपनी टीम को ना सिर्फ शानदार शुरुआत दिलाई बल्कि बिना विकेट गंवाए 18.2 ओवर में 148 रन बनाकर अपनी टीम को जीत भी दिला दी। पाकिस्तान की ओर से सईम अयूब ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने महज 62 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 113 रन बनाकर नाबाद लौटे। सईम अयूब का वनडे में यह पहला शतक है। वहीं अब्दुल्लाह शफीक ने 48 गेंद में 4 चौके संग 32 रन बनाकर नाबाद रहे।
खराब शुरुआत से नहीं उबर सका जिम्बाब्वे
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की शुरुआत खराब रही। रही सही कसर नियमित अंतराल पर गिरते विकेट ने पूरी कर दी। जिम्बाब्वे की ओर से डिओन मेयर्स ने सर्वाधिक 33 रन बनाए, वहीं सीन विलियम्स ने 31, सिकंदर रजा ने 17, कप्तान क्रेग एर्विन ने 18, ब्रायन बेनेट ने 14 रन का योगदान दिया। जिम्बाब्वे के शेष खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। यह भी पढ़े: IND vs AUS: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में छोड़ गौतम गंभीर निजी कारणों से भारत लौटे अबरार अहमद ने चटकाए चार विकेट
पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 8 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट झटके, जिसमें दो मैडन ओवर भी शामिल है। वहीं सलमान आगा ने 7 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट, जबकि सईम अयूब और फैसल अकरम ने 1-1 विकेट लिए।