प्राइम मिनिस्टर XI की पहली पारी 240 रन पर ढेर हो गई थी। जवाब में भारत ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, वॉशिंग्टन सुंदर और नितीश रेड्डी की बेहतरीन पारियों की मदद से पांच विकेट पर 257 रन बनाए। इस तरह भारत ने पहली पारी में 17 रनों की बढ़त हासिल की और पहली पारी में बढ़त के आधार पर उन्हें 6 विकेट से जीता हुआ घोषित किया गया।
यशस्वी जायसवा ने 49 गेंद पर 45 रन बनाए। उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े। राहुल 27 के स्कोर पर रिटायर हर्ट हुए। वहीं गिल अर्धशतक लगाकर रिटायर हर्ट हुए। रेड्डी ने 32 गेंद पर 42 और सुंदर ने 36 गेंद पर नाबाद 42 रन बनाए। जडेजा ने 27 रनों की पारी खेली। वहीं
रोहित शर्मा ने 8 और सरफराज खान ने एक रन का योदगान दिया। प्राइम मिनिस्टर XI के लिए चार्ली एंडरसन ने दो विकेट लिए। मैट रेंशॉ और जेक क्लेटन ने एक – एक विकेट झटका।
इससे पहले प्राइम मिनिस्टर XI के लिए सैम सैम कोनस्टास ने 97 गेंदों में 1 छक्का और 14 चौकों की मदद से 107 रनों की शानदार पारी खेली। हेनहनो जैकब्स ने 60 गेंदों में 61 रन बनाए। वहीं जैक क्लेटन के बल्ले से भी अच्छे 40 रन निकले। इसके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके।
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी नहीं की। टीम के लिए हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वहीं आकाशदीप ने 2 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को 1-1 सफलता हाथ लगी।