शुभमन गिल हुए पूरी तरह फिट
कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट के दौरान घर में नन्हे मेहमान का स्वागत करने के बाद दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। रोहित शर्मा एडिलेड पिंक टेस्ट में भारत की कप्तानी करते नजर आएंगे। रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल की भी दूसरे टेस्ट में वापसी तय है। शुभमन चोट के चलते पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे। इसके बाद कई रिपोर्ट में कहा गया कि उनका दूसरा टेस्ट खेलना भी मुश्किल है लेकिन वॉर्म अप टेस्ट में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर उन्होंने दिखा दिया है कि वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं।
एडिलेड टेस्ट के लिए भारत का बैटिंग लाइन अप
कैनबरा पिंक बॉल वॉर्म अप मैच से पहले ये साफ हो गया है कि दूसरे टेस्ट में भारत का बल्लेबाजी क्रम क्या होगा? पर्थ टेस्ट की तरह ही यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। तीसरे नंबर पर शुभमन गिल और चौथे पर विराट कोहली उतर सकते हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा नंबर 5 पर ऋषभ पंत छठे नंबर पर उतरेंगे। इसके बाद 7वें, 8वें और 9वें नंबर पर क्रमश: नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा उतर सकते हैं। इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी के बाद एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन से दो खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय माना जा रहा है। इनमें पहला नाम देवदत्त पडिक्कल का है, जो पर्थ टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके थे। वहीं, ध्रुव जुरेल को भी बाहर किया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।