scriptIND vs PAK: अरुंधति रेड्डी की कहर बरपती गेंदबाजी, पाकिस्तान ने भारत को दिया मात्र 106 रनों का लक्ष्य | India vs Pakistan, Womens T20 World Cup 2024: Arundhati Reddy took 3 wickets PAK gave 106 runs target to Ind | Patrika News
क्रिकेट

IND vs PAK: अरुंधति रेड्डी की कहर बरपती गेंदबाजी, पाकिस्तान ने भारत को दिया मात्र 106 रनों का लक्ष्य

पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 105 रन बनाए हैं। टीम के लिए निदा डार ने सबसे ज्यादा 34 गेंद पर 28 रनों की पारी खेली। भारत के लिए अरुंधति रेड्डी ने तीन विकेट झटके।

नई दिल्लीOct 06, 2024 / 05:19 pm

Siddharth Rai

India vs Pakistan, Womens T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 7वां मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान ने घुटने टेक दिये और मात्र 106 रनों का मामूली लक्ष्य दिया है।
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 105 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन निदा डार ने बनाए। डार ने 34 गेंद पर 28 रनों की पारी खेली। उनके अलावा विकेट कीपर मुनीबा अली ने 26 गेंद पर 17, कप्तान फातिमा साना ने आठ गेंद पर 13 और सैयदा अरूब शाह ने 17 गेंद पर नाबाद 14 रनों का योगदान दिया।
पाकिस्तान का अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का अंकड़ा भी नहीं छू पाया। भारत के लिए अरुंधति रेड्डी ने जोरदार गेंदबाजी की और चार ओवर में मात्र 19 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा श्रेयंका पाटिल ने चार ओवर में मात्र 12 रन देकर दो विकेट लिए। आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह और दीप्ति शर्मा ने एक – एक विकेट हासिल किया।
भारत को इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए यह मुक़ाबला हर हाल में जीतना होगा। पाकिस्तान का स्कोर बेहद कम है ऐसे में भारत अपना नेट रन रेट ठीक करने की कोशिश करेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में मिली 58 रनों की बड़ी हार के बाद टीम इंडिया का नेट रन रेट -2.900 हो गया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs PAK: अरुंधति रेड्डी की कहर बरपती गेंदबाजी, पाकिस्तान ने भारत को दिया मात्र 106 रनों का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो