नकवी ने लाहौर में पत्रकारों से कहा, “भारतीय टीम को आना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि वे यहां आना रद्द करेंगे या स्थगित करेंगे, और हमें पूरा विश्वास है कि हम चैंपियंस ट्रॉफी में सभी टीमों की मेजबानी पाकिस्तान में करेंगे।” नकवी को पूरी उम्मीद है कि इस बार भारत दौरा भी करेगा और चैंपियंस ट्रॉफी तय समय और कार्यक्रम के मुताबिक ही खेली जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आईसीसी प्रतियोगिता को देखते हुए स्टेडियम को काफी शानदार बनाया जा रहा है।
पीसीसी प्रमुख ने कहा, “भारतीय टीम को आना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि वे दौरा रद्द या स्थगित करेंगे और मुझे पूरा भरोसा है कि भारत के साथ-साथ हम सभी देशों की मेजबानी करने जा रहे हैं। स्टेडियम भी समय पर मैच की मेजबानी के लिए तैयार हो जाएंगे, और अगर कुछ काम बचा रह गया तो उसे प्रतियोगिता के बाद पूरा कराया जाएगा। दूसरे अल्फाजों में आप ये कह सकते हैं कि सभी के सभी स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी में बिल्कुल नए रहेंगे।”