scriptT20 Asia Cup 2024: मोहम्मद हारिस बने पाकिस्तान की टी20 टीम के कप्तान, इमिर्जिंग एशिया कप के लिए टीम का ऐलान | acc-mens-t20-emerging-teams-asia-cup--2024 mohammad-haris-to-lead-pakistan-shaheens-india a in their group | Patrika News
क्रिकेट

T20 Asia Cup 2024: मोहम्मद हारिस बने पाकिस्तान की टी20 टीम के कप्तान, इमिर्जिंग एशिया कप के लिए टीम का ऐलान

T20 Emerging Asia Cup 2024: इमिर्जिंग एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान ने 2024 में होने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। मोहम्मद हारिस को टीम का कप्तान बनाया गया है।

नई दिल्लीOct 07, 2024 / 07:40 pm

Vivek Kumar Singh

T20 Emerging Asia Cup 2024
T20 Emerging Asia Cup 2024: मोहम्मद हारिस 18 अक्टूबर से ओमान में शुरू होने वाले एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप में पाकिस्तान शाहीन्स की कप्तानी करेंगे। हारिस ने पाकिस्तान के लिए 9 टी20 और छह वनडे मैच खेले हैं। अब्दुल समद, अहमद दानियाल, यासिर खान और जमान खान पहली बार पाकिस्तान शाहीन्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। 16 अक्टूबर को ओमान रवाना होने से पहले, टीम 11 से 15 अक्टूबर तक कराची के हनीफ मोहम्मद हाई-परफॉरमेंस सेंटर में शिविर में भाग लेगी। इस प्रतियोगिता में आठ टीमें भाग लेंगी। इनमें से चार टीमों को दो समूहों में विभाजित किया गया है। सभी मैच मस्कट के ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में खेले जाएंगे।
ग्रुप ए में अफगानिस्तान ‘ए’, बांग्लादेश ‘ए’, हांगकांग और श्रीलंका ‘ए’ शामिल हैं, जबकि गत चैंपियन पाकिस्तान शाहीन को ग्रुप बी में भारत ‘ए’, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है। हारिस की अगुवाई वाली शाहीन्स टीम 19 अक्टूबर को अपने शुरुआती मैच में पिछले साल की फाइनलिस्ट इंडिया ‘ए’ से भिड़ेगी। टूर्नामेंट में उनका दूसरा मुकाबला 21 अक्टूबर को मेजबान ओमान के खिलाफ होगा, इसके बाद उनका अंतिम ग्रुप मैच 23 अक्टूबर को यूएई के खिलाफ होगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें 25 अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। फाइनल 27 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Emerging Asia Cup के लिए पाकिस्तान की टीम

मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्दुल समद, अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हैदर अली, हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इमरान जूनियर, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, शाहनवाज दहानी, सुफियान मोकीम, यासिर खान और जमान खान।

Hindi News / Sports / Cricket News / T20 Asia Cup 2024: मोहम्मद हारिस बने पाकिस्तान की टी20 टीम के कप्तान, इमिर्जिंग एशिया कप के लिए टीम का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो