scriptT20 इंटरनेशनल में भारत का दबदबा, एक कैलेंडर ईयर में इतनी जीत के साथ टॉप पर… सिर्फ एक मैच हारे वो भी किससे | india dominance in T20 international cricket Team India on top with 22 match wins in a calendar year | Patrika News
क्रिकेट

T20 इंटरनेशनल में भारत का दबदबा, एक कैलेंडर ईयर में इतनी जीत के साथ टॉप पर… सिर्फ एक मैच हारे वो भी किससे

भारतीय टीम ने टी20 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में इस साल कमाल का प्रदर्शन किया है। भारत ने साल 2024 में अपनी 22वीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय जीत दर्ज करते हुए 95.6 का शानदार जीत औसत निकाला है।

नई दिल्लीNov 09, 2024 / 12:29 pm

lokesh verma

भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जीत लिया है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 रनों से जीत दर्ज की। यह भारत की साल 2024 में 22वीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय जीत रही। भारतीय टीम ने टी20 में इस साल लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। ताजा जीत भी इसकी एक बानगी है। भारत ने साल 2024 में अपनी 22वीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय जीत दर्ज करते हुए 95.6 का शानदार जीत औसत निकाला है। चौंकाने वाली बात ये है कि इस साल भारतीय टीम सिर्फ एक ही मैच हारी है और वह भी जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ।

2022 में जीते थे 70% मैच

एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टी20 जीत के मामले में नंबर एक टीम युगांडा है। युगांडा 2023 में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम थी। जिसने 29 मैच जीते थे और 87.9% जीत का प्रतिशत निकाला था। वहीं, 2022 में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम भारत थी, जिसने 28 मैच, 70% जीत के प्रतिशत के साथ जीते थे। इस तरह से देखा जाए तो भारत का साल 2024 का जीत प्रतिशत बेस्ट है और यह टीम की इस फॉर्मेट में फॉर्म को दर्शाता है।

संजू ने जड़ा तूफानी शतक

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच डरबन में हुआ जहां विकेटकीपर संजू सैमसन ने ओपनिंग में आकर 50 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंदों पर 21 और तिलक वर्मा ने 18 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेलेी। भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छीनने की तैयारी शुरू, ICC ने बनाया नया प्लान

अब दूसरा टी20 10 नवंबर को

इसके बाद वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को 141 रनों पर ढेर करने में अहम भूमिका अदा की। पेसर आवेश खान को भी 2 विकेट मिले। सीरीज के बाकी तीन मैच बचे हैं। दूसरा मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 13 और 15 नवंबर को क्रमशः तीसरा और चौथा टी20 मैच होगा।

इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया की चुनौती

उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट टीम हाल में ही अपनी घरेलू जमीन पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में मिली 0-3 की हार से उभरने की कोशिश कर रही है। भारत के सामने अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन करने की सबसे बड़ी चुनौती है।

Hindi News / Sports / Cricket News / T20 इंटरनेशनल में भारत का दबदबा, एक कैलेंडर ईयर में इतनी जीत के साथ टॉप पर… सिर्फ एक मैच हारे वो भी किससे

ट्रेंडिंग वीडियो