scriptIND vs SA: भारत के पास अफ्रीका में छह साल बाद सीरीज जीतने का मौका, क्या धोनी और कोहली के क्लब में शामिल हो पाएंगे कप्तान सूर्या | Patrika News
क्रिकेट

IND vs SA: भारत के पास अफ्रीका में छह साल बाद सीरीज जीतने का मौका, क्या धोनी और कोहली के क्लब में शामिल हो पाएंगे कप्तान सूर्या

भारतीय टीम ने आखिरी बार 2017-18 में दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीती थी। वहीं, आखिरी बार भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में 202324 में टी-20 सीरीज खेली थी, जो 1-1 से ड्रॉ रही थी।

नई दिल्लीNov 15, 2024 / 10:50 am

Siddharth Rai

SA vs IND 3rd T20

SA vs IND 3rd T20

India vs South Africa 4th T20 Record: दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेली जा रही चार मैचों की टी20 सीरीज का चौथा और आखिरी मुक़ाबला आज खेला जाएगा। जोहानसबर्ग के वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जाने वाले इस मैच में भारत के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका है। इस सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में से दो भारत ने जीते हैं। वहीं एक में अफ्रीका को जीत मिली है। ऐसे में अगर वह इस मैच में हार जाता है तो भारत 3-1 से सीरीज अपने नाम कर लेगा।

छह साल बाद सीरीज जीतने का मौका

भारतीय टीम ने आखिरी बार 2017-18 में दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीती थी। वहीं, आखिरी बार भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में 202324 में टी-20 सीरीज खेली थी, जो 1-1 से ड्रॉ रही थी। ऐसे में चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम इस बार जीत दर्ज करने का मौका नहीं गंवाना चाहेगी।
भारत का पलड़ा भारी :
04 : टी-20 सीरीज भारत ने कुल दक्षिण अफ्रीका में खेलीं
02 : भारत ने जबकि एक दक्षिण अफ्रीका ने जीती, 01 ड्रॉ रही
09 : सीरीज कुल भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका से खेलीं
04 : भारतीय टीम ने और दो दक्षिण अफ्रीका ने जीतीं, 03 ड्रॉ रहीं

कप्तान सूर्यकुमार यादव पर रहेंगी नजरें

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले तीन मैचों में कप्तान सूर्यकुमार यादव उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं। उन्होंने अभी तक तीन मैचों में सिर्फ 26 रन ही बना सके हैं। ऐसे में सूर्यकुमार यादव के पास इस अहम मैच में अच्छी पारी खेलने का दबाव हगा। हालांकि कप्तान के तौर पर अबतक वे सही साबित हुए हैं। ऐसे में अगर वे सीरीज जीत जाते हैं तो महेंद्र सिंह धोनी और विरत कोहली के बाद अफ्रीका में सीरीज जीतने वाले तीसरे कप्तान बन जाएंगे।
जोहानिसबर्ग टीम इंडिया के लिए लकी
06 : टी20 भारत ने कुल जोहानिसबर्ग में खेले
04 : मुकाबले भारत ने जीते और दो में हार मिली

जोहानिसबर्ग में हेड टू हेड आंकड़े

भारतीय टीम का प्रदर्शन जोहानिसबर्ग में अब तक शानदार रहा है। भारत ने यहां कुल छह मैच खेले और चार जीते जबकि दो हारे। वहीं, मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने चार मैच खेले हैं और तीन में जीत हासिल की है। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच अब तक अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से 17 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीकी को 12 मैचों में जीत मिली है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था।
चौथा टी20 : सीरीज का आखिरी मुकाबला आज जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा
प्रसारण : रात 8.30 बजे से जियो सिनेमा पर

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SA: भारत के पास अफ्रीका में छह साल बाद सीरीज जीतने का मौका, क्या धोनी और कोहली के क्लब में शामिल हो पाएंगे कप्तान सूर्या

ट्रेंडिंग वीडियो