scriptSanju Samson के छक्‍के से घायल महिला फैन फूट-फूटकर रोई, संजू ने लाइव मैच में मांगी माफी, देखें VIDEO | ind vs sa 4th t20i highlights sanju samson hit six female fan injured and cried bitterly in stadium | Patrika News
क्रिकेट

Sanju Samson के छक्‍के से घायल महिला फैन फूट-फूटकर रोई, संजू ने लाइव मैच में मांगी माफी, देखें VIDEO

SA vs IND 4th T20i Highlights: संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 में महज 56 गेंदों पर 109 रन की नाबाद पारी खेली। संजू ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 9 छक्‍के मारे। हालांकि, उनके एक छक्‍के से दर्शक दीर्घा में बैठी एक महिला फैन घायल हो गई, जिसका वी‍डियो तेजी से वायरल हो रहा है।

नई दिल्लीNov 16, 2024 / 09:29 am

lokesh verma

SA vs IND 4th T20i Highlights: साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में संजू सैमसन ने बल्‍ले से जमकर तबाही मचाई। संजू ने शतक के बाद 2 डक बनाए और फिर अंतिम मुकाबले फिर से तूफानी शतक ठोक दिया। उन्‍होंने 56 गेंदों पर 109 रन की नाबाद पारी खेली। संजू ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 9 छक्‍के मारे। हालांकि, उनके एक छक्‍के से दर्शक दीर्घा में बैठी एक महिला फैन घायल हो गई। मुंह पर गेंद लगने के बाद वह फूट-फूटकर रोती हुई नजर आई। इसके बाद संजू सैमसन ने महिला की ओर इशारा करते हुए लाइव मैच में माफी भी मांगी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

महिला के चेहरे पर लगी गेंद

वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि संजू सैमसन छक्‍के के लिए एक हवाई शॉट खेलते हैं और गेंद दर्शक दीर्घा में बैठी एक महिला फैन के चहरे पर जाकर लगती है। गेंद लगते ही महिला फूट-फूटकर रोने लगती है। जैसे ही संजू उसे देखते है तो उससे माफी मांगते हैं। वीडियो को देख सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिला के चेहरे पर गेंद काफी तेजी से लगी है। इस वीडियो को जियो सिनेमा के एक्‍स अकाउंट से शेयर किया गया है।
यह भी पढ़ें

भारत ने 3-1 से सीरीज जीतकर लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, जानें किसे मिला गेमचेंजर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू का प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्‍ट्रीय सीरीज में संजू सैमसन ने शानदार प्रदर्शन किया है। वह तिलक वर्मा के बाद भारत के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्‍लेबाज रहे। संजू सैमसन ने 4 मैचों की 4 पारियों में कुल 216 रन बनाए। हालांकि दूसरे और तीसरे मुकाबले में वह खाता भी नहीं खोल सके। संजू सैमसन के नाम अब टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक हो गए हैं। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। 

Hindi News / Sports / Cricket News / Sanju Samson के छक्‍के से घायल महिला फैन फूट-फूटकर रोई, संजू ने लाइव मैच में मांगी माफी, देखें VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो