scriptखेल के तीनों विभागों में हम… सीरीज हारने के बाद फूटा कप्तान मार्करम का गुस्सा, इनके सिर फोड़ा ठीकरा | sa vs ind 4th t20i highlights aiden markram statement after lost t20 series against india | Patrika News
क्रिकेट

खेल के तीनों विभागों में हम… सीरीज हारने के बाद फूटा कप्तान मार्करम का गुस्सा, इनके सिर फोड़ा ठीकरा

SA vs IND 4th T20i Highlights: जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका की टीम बल्‍लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग तीनों ही विभागों में फेल हो गई। इस हार के बाद साउथ अफ्रीका के कप्‍तान एडेन मार्करम काफी निराश नजर आए। खासतौर पर उन्‍होंने अपने उन गेंदबाजों पर निशाना साधा, जिन्‍होंने लगातार वाइड गेंद फेंकीं।

नई दिल्लीNov 16, 2024 / 11:21 am

lokesh verma

SA vs IND 4th T20i Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई 4 टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मेजबान टीम 135 रन से हार गई। इसके साथ ही सीरीज भी 1-3 से गंवानी पड़ी है। जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका की टीम बल्‍लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग तीनों ही विभागों में फेल हो गई। इस हार के बाद साउथ अफ्रीका के कप्‍तान एडेन मार्करम काफी निराश नजर आए। खासतौर पर उन्‍होंने अपने उन गेंदबाजों पर निशाना साधा, जिन्‍होंने लगातार वाइड गेंद फेंकीं। मार्करम ने कहा कि हम एक या दो चूक सकते हैं। शायद 15 वाइड नहीं। हम उम्मीद करते हैं कि हम इसे सही कर पाएंगे।

ज्‍यादा वाइड को लेकर कही ये बात

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने जोहानिसबर्ग में बुरी तरह से हार के बाद कहा कि ईमानदारी से कहूं तो काफी मुश्किल है। खेल के तीनों पहलुओं में पूरी तरह से मात मिली। उन्हें श्रेय देना होगा, बल्ले और गेंद से उन्होंने हमें दबाव में रखा और हमारे लिए वापसी करना मुश्किल था। मैच अतिरिक्‍त रनों पर उन्‍होंने कहा कि आजकल आप केवल स्टंप्स पर हिट नहीं कर सकते, आपको वाइड लाइन पर गेंदबाजी करने की जरूरत है और आपको कुछ योजनाओं के साथ आने की जरूरत है। हम एक या दो चूक सकते हैं। शायद 15 वाइड नहीं, हम उम्मीद करते हैं कि हम इसे सही कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें

संजू-तिलक की सेंचुरी में से बेस्‍ट… कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सीरीज के साथ ये बयान देकर जीत लिया दिल

‘उनका कभी हार न मानने वाला रवैया’

उन्‍होंने कहा कि सफेद गेंद वाली टीम के रूप में हमारे पास कुछ समय है, कुछ काम में लगे रहें और अंततः बेहतर कौशल और बेहतर निष्पादन के साथ बेहतर खिलाड़ी बनकर वापस आएं। यह प्रत्येक व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वे कहां जाना चाहते हैं और कहां निवेश करना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने मार्को यानसेन और गेराल्‍ड कोएट्जी की तारीफ भी की। मार्करम ने कहा कि इस सीरीज में वे अविश्वसनीय थे। उनका कभी हार न मानने वाला रवैया, ये वे छोटे-छोटे टुकड़े हैं जिन्हें हम उठा सकते हैं और एक टीम के रूप में आगे बढ़ सकते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / खेल के तीनों विभागों में हम… सीरीज हारने के बाद फूटा कप्तान मार्करम का गुस्सा, इनके सिर फोड़ा ठीकरा

ट्रेंडिंग वीडियो