scriptIND vs NZ: न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में बनाई मजबूत पकड़, चायकाल तक दूसरी पारी में बनाए 85/2, भारत पर हासिल की 188 रन की बढ़त | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में बनाई मजबूत पकड़, चायकाल तक दूसरी पारी में बनाए 85/2, भारत पर हासिल की 188 रन की बढ़त

दूसरे दिन चायकाल तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट गंवाकर 85 रन बना लिए हैं। फिलहाल कप्तान टॉम लाथम 37 रन और रचिन रवींद्र सात रन बनाकर क्रीज पर हैं।

नई दिल्लीOct 25, 2024 / 02:28 pm

Siddharth Rai

India vs New Zealand, 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन का चायकाल हो गया है। कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैच में पकड़ बना ली है और चाय तक दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं। फिलहाल कप्तान टॉम लाथम 37 रन और रचिन रवींद्र सात रन बनाकर क्रीज पर हैं।
न्यूजीलैंड को दो झटके डेवोन कॉनवे और विल यंग के रूप में लगे हैं। न्यूजीलैंड को 36 के स्कोर पर पहला झटका लगा था। सुंदर ने कॉनवे को एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन भेजा था। कॉनवे ने 25 गेंद पर 17 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड को 78 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा था। आर अश्विन ने विल यंग को 23 के स्कोर पर एल्बीडब्ल्यू आउट किया।
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे। वहीं भारत को मात्र 156 रन पर ढेर कर दिया था। ऐसे में पहली पारी के आधार पर कीवी टीम ने भारत पर बढ़त 188 रन की बढ़त बना ली है। इस विकेट पर 300 से ज्यादा का लक्ष्य चेज़ करना आसान नहीं होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में बनाई मजबूत पकड़, चायकाल तक दूसरी पारी में बनाए 85/2, भारत पर हासिल की 188 रन की बढ़त

ट्रेंडिंग वीडियो