scriptIND vs BAN 1st T20i: भारत के सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज के साथ आज डेब्यू करेंगे 3 खिलाड़ी! कुछ ऐसी होगी दोनों प्लेइंग-11 | ind vs ban 1st t20i probable playing xi mayank yadav harshit rana nitish kumar reddy suryakumar yadav | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN 1st T20i: भारत के सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज के साथ आज डेब्यू करेंगे 3 खिलाड़ी! कुछ ऐसी होगी दोनों प्लेइंग-11

IND vs BAN 1st T20i Playing XI: बांग्‍लादेश के खिलाफ आज रविवार को ग्‍वालियर में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में सबकी नजरें टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर होंगी। इस मैच में भारत के लिए तेज गेंदबाज मयंक यादव समेत तीन युवा खिलाड़ी अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं।

नई दिल्लीOct 06, 2024 / 08:15 am

lokesh verma

IND vs BAN 1st T20i Playing XI: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्‍ट सीरीज के बाद आज से तीन मैचों की टी20i सीरीज का आगाज हो रहा है। सीरीज का पहला मैच आज रविवार 6 अक्टूबर को ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में होगा। ये पहली बार है, जब इस मैदान पर कोई अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया की कमान जहां सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी तो वहीं नजमुल हुसैन शांतो बांग्लादेशी टीम की अगुवाई करेंगे। भारतीय समयानुसार, ये मैच शाम 7.00 बजे से शुरू होगा। आइये मैच से पहले आपको बताते हैं कि भारत के लिए कौन-कौन से खिलाड़ी आज डेब्‍यू करने वाले हैं और दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन क्‍या हो सकती है?

ये 3 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू!

बांग्‍लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में सबकी नजरें टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर होंगी। इस मैच में भारत के लिए मयंक यादव, हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं। आईपीएल 2024 में 156.7 की रफ्तार से भारत के सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज मयंक यादव लंबे समय बाद एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर कहर बरपाने को तैयार हैं। इंजरी के चलते उन्हें बीच आईपीएल से हटना पड़ा था, लेकिन अब रिहैब के बाद वह पूरी तरह फिट हैं।

आईपीएल के स्‍टार टीम इंडिया में मचाएंगे धूम

केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भी आईपीएल 2024 में काफी प्रभावित किया तो वहीं एसआरएच के ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी भी आईपीएल 2024 में ही चमके थे। शिवम दुबे के बाहर होने के कारण नीतीश रेड्डी की प्लेइंग-11 में दावेदारी मजबूत हुई है। आज सीनियर्स की गैरमौजूदगी में सबकी नजर इन युवा खिलाडि़यों पर रहने वाली है।
यह भी पढ़ें

रसेल-पूरन-हेटमायर और अकील श्रीलंका दौरे हटे, वेस्टइंडीज ने घोषित की नई टीम

भारत की संभावित प्लेइंग-11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी/वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।

पहले टी20 में बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11

तंजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन सांतो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम/तस्किन अहमद।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN 1st T20i: भारत के सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज के साथ आज डेब्यू करेंगे 3 खिलाड़ी! कुछ ऐसी होगी दोनों प्लेइंग-11

ट्रेंडिंग वीडियो