दरअसल, मयंक यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए अपने डेब्यू टी-20 मैच में पहला ओवर मेडन फेंका और वह ऐसा करने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में हासिल की।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत के लिए उनसे पहले यह कारनामा अजीत अगरकर और अर्शदीप सिंह कर चुके हैं। मयंक ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट चटकाए, जिसमें मेडन ओवर भी शामिल है।
भारत के लिए सबसे पहले अजीत अगकर ने अपने डेब्यू टी-20 मैच में पहला ओवर मेडन फेंका था। उन्होंने 2006 में जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। उनके 16 साल बाद यानि 2022 में भारत के अर्शदीप ने डेब्यू टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पहला ओवर मेडन फेंका था।
अर्शदीप सिंह ने साउथम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। अर्शदीप की दोनों तरफ स्विंग की काबिलियत की वजह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को उन्हें खेलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।