scriptWTC 2025 Final: न भारत, न ऑस्ट्रेलिया और न इंग्लैंड, जानें किन टीमों को हराकर फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका | wtc 2025 final south africa raod to world test championship 2025 final did not beat india australia and england | Patrika News
क्रिकेट

WTC 2025 Final: न भारत, न ऑस्ट्रेलिया और न इंग्लैंड, जानें किन टीमों को हराकर फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका

WTC 2025 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि उनके फाइनल तक के सफर में एक भी मजबूत टीम से सीरीज नहीं जीत पाए हैं।

नई दिल्लीJan 02, 2025 / 08:09 pm

Vivek Kumar Singh

WTC 2025 Final
WTC 2025 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबले इस साल जून में खेला जाएगा। अब तक सिर्फ एक टीम ही खिताबी मुकाबले के लिए अपनी टिकट कंफर्म कर पाई है। साउथ अफ्रीका ने 66.67 जीत प्रतिशत के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और अब अपनी विरोधी टीम का इंतजार कर रही है। साउथ अफ्रीका पहली बार इस खिताबी मुकाबले में पहुंची है। लेकिन इस दौरान उनके सफर पर नजर डालेंगे तो हैरान रह जाएंगे। साउथ अफ्रीका ने न इंग्लैंड से मुकाबला किया न ही ऑस्ट्रेलिया से। भारत के खिलाफ मैदान पर तो उतरे लेकिन सीरीज बराबरी पर खत्म हुई।
साउथ अफ्रीका ने 2023-2025 के साइकल में अब तक 11 मैच खेल लिए हैं और 7 मैच जीतकर 66.67 जीत प्रतिशत के साथ फाइनल का टिकट कंफर्म किया है। इस साइकल की शुरुआत में वे सबसे पहले भारत से भिड़े और मुकाबला 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ। न्यूजीलैंड में जाकर उन्होंने 2-0 से सीरीज पर कब्जा किया। वेस्टइंडीज दौरे पर वे 2 मैचों की सीरीज को 1-0 से जीतने में सफल रहे। बांग्लादेश को 2-0 से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की दावेदार मजबूत की फिर अपने घर में श्रीलंका को 2-0 से हराया और पाकिस्तान के खिलाफ अपने ही घर में हराकर WTC Final का टिकट हासिल कर लिया।

भारत की एक सीरीज से हुई दुर्दशा

दूसरी ओर अगर रेस में शामिल भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों पर नजर डालें तो भारत ने वेस्टइंडीज को 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से हराकर साइकल का आगाज किया। उसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका के साथ 1-1 से सीरीज ड्रॉ खेली। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया। बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीते तो न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज हार गए, जिसने भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच जीतने के बाद टीम इंडिया 2 मैच हार चुकी है और 18 मुकाबलों के साथ 52.78 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।

ऑस्ट्रेलिया का अब तक प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 16 मैच खेल लिए हैं और 61.46 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने साइकल की शुरुआत इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म कर के किया। उन्होंने पाकिस्तान को 3-0 से हराया। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई तो न्यूजीलैंड को उन्होंने 2-0 से हराया। भारत के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में अब तक खेले गए 4 में से 2 मैच जीत चुके हैं, जबकि एक गंवाया है और एक बराबरी पर समाप्त हुआ है।

Hindi News / Sports / Cricket News / WTC 2025 Final: न भारत, न ऑस्ट्रेलिया और न इंग्लैंड, जानें किन टीमों को हराकर फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका

ट्रेंडिंग वीडियो