साउथ अफ्रीका ने 2023-2025 के साइकल में अब तक 11 मैच खेल लिए हैं और 7 मैच जीतकर 66.67 जीत प्रतिशत के साथ फाइनल का टिकट कंफर्म किया है। इस साइकल की शुरुआत में वे सबसे पहले भारत से भिड़े और मुकाबला 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ। न्यूजीलैंड में जाकर उन्होंने 2-0 से सीरीज पर कब्जा किया। वेस्टइंडीज दौरे पर वे 2 मैचों की सीरीज को 1-0 से जीतने में सफल रहे। बांग्लादेश को 2-0 से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की दावेदार मजबूत की फिर अपने घर में श्रीलंका को 2-0 से हराया और पाकिस्तान के खिलाफ अपने ही घर में हराकर WTC Final का टिकट हासिल कर लिया।
भारत की एक सीरीज से हुई दुर्दशा
दूसरी ओर अगर रेस में शामिल भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों पर नजर डालें तो भारत ने वेस्टइंडीज को 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से हराकर साइकल का आगाज किया। उसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका के साथ 1-1 से सीरीज ड्रॉ खेली। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया। बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीते तो न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज हार गए, जिसने भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच जीतने के बाद टीम इंडिया 2 मैच हार चुकी है और 18 मुकाबलों के साथ 52.78 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।
ऑस्ट्रेलिया का अब तक प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 16 मैच खेल लिए हैं और 61.46 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने साइकल की शुरुआत इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म कर के किया। उन्होंने पाकिस्तान को 3-0 से हराया। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई तो न्यूजीलैंड को उन्होंने 2-0 से हराया। भारत के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में अब तक खेले गए 4 में से 2 मैच जीत चुके हैं, जबकि एक गंवाया है और एक बराबरी पर समाप्त हुआ है।