scriptAUS vs IND 5th Test: रोहित शर्मा की जगह ये बल्लेबाज करेगा ओपनिंग, आकंड़े ‘हिटमैन’ से भी खराब | rohit sharma will not play in sydney test kl rahul will take his place in opening but stats is poor than hitman | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs IND 5th Test: रोहित शर्मा की जगह ये बल्लेबाज करेगा ओपनिंग, आकंड़े ‘हिटमैन’ से भी खराब

AUS vs IND 5th Test: भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबला खेलने अपने बिना रेगुलर कप्तान के उतरेगी। टीम की कमान रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह संभालेंगे।

नई दिल्लीJan 02, 2025 / 06:42 pm

Vivek Kumar Singh

Rohit Sharma
AUS vs IND 5th Test: शुक्रवार की सुबह जब भारतीय क्रिकेट टीम सिडनी में इस दौरे का आखिरी मुकाबले खेलने उतरेगी तो बहुत कुछ बदला हुआ नजर आएगा। कप्तान बदल जाएगा, ओपनर्स बदल जाएंगे और बदल जाएगा टीम को मैदान पर मनोबल। इस सीरीज में रोहित शर्मा का खराब फॉर्म उनके मनोबल और आत्मविश्वास पर हावी होता नजर आया और उसका असर टीम के हौसलों पर दिखाई दिया। लिहाजा इस सीरीज में कई ऐसे मौके देखने को मिले, जब भारतीय खिलाड़ी डटकर खेल सकते थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और टीम की दशा ये हो गई है कि पहला मुकाबला जीतने के बाद हम सीरीज में हारने के कागार पर पहुंच गए हैं।

सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया में बदलाव

सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। इस मैच में दो बदलाव होने तय हैं। आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा खेलेंगे तो शुभमन गिल की प्लेइंग 11 में वापसी होगी। केएल राहुल एक बार फिर ओपनिंग करते नजर आएंगे। यशस्वी जायसवाल ने इस सीरीज में काफी प्रभावित किया है और वह केएल राहुल के साथ सिडनी में पारी की शुरुआत करेंगे। शुभमन गिल वन डाउन पर आएंगे तो विराट कोहली 2 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरेंगे। इस सीरीज में खराब फॉर्म से गुजर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए यह खुद का साबित करने का आखिरी मौका हो सकता है।
रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल ओपनिंग करेंगे ये तो तय है लेकिन इन सब से क्या कुछ बदलेगा ये देखना होगा। क्योंकि रोहित शर्मा का टेस्ट में जो आंकड़ा है, उससे भी खराब केएल राहुल का है। ऐसे में किसी अगर रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट की ढूंढना है तो यह समय है किसी ऐसे खिलाड़ी को आजमाएं, जो लंबे समय तक टीम की योजनाओं में फिट बैठता है। रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट की 110 पारियों में 41 की औसत से 4302 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक, 1 दोहरा शतक और 18 अर्धशतकीय पारी खेली है।

राहुल के आंकड़े रोहित से भी खराब

दूसरी ओर केएल राहुल के आंकड़ों पर नजर डालें तो वह रोहित शर्मा से भी खराब नजर आते हैं। केएल राहुल ने 57 टेस्ट की 99 पारियों में सिर्फ 34 की औसत से 3240 रन बनाए हैं। रोहित के मुकाबले राहुल का औसत काफी खराब है। इसके अलावा रोहित के 12 शतकों की तुलना में राहुल के सिर्फ 8 शतक हैं और कोई दोहरा शतक नहीं है। राहुल ने 17 अर्धशतकीय पारी खेली है।

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND 5th Test: रोहित शर्मा की जगह ये बल्लेबाज करेगा ओपनिंग, आकंड़े ‘हिटमैन’ से भी खराब

ट्रेंडिंग वीडियो