बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में आखिरकार विराट कोहली के बल्ले से शानदार शतक आया है। इससे पहले कोहली ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में शतक लगाया था। इस तरह कोहली के बल्ले से 39 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक आया है। बता दें कि उनका यह शतक 42 पारी के बाद लगा है। वहीं पिछले पांच पारियों से वह स्पिन गेंदबाज का शिकार बन रहे थे।
क्लार्क और अमला की बराबरी
विराट कोहली के टेस्ट करियर का ये 28वां शतक है। इस तरह उन्होंने 27 टेस्ट शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी गैरी सोबर्स, ऑस्ट्रेलिया के एलेन बॉर्डर और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही कोहली ने टेस्ट करियर में 28-28 शतक लगाने वाले पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क और हाशिम अमला की बराबरी कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4000+ रन बनाने वाले 5वें भारतीय
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 4000 रन भी पूरे कर लिए हैं। अब वह कंगारुओं के खिलाफ 4000 से ज्यादा रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में सचिन तेंदुलकर 94 टेस्टों में 7216 रन के साथ शीर्ष पर हैं। वहीं, राहुल द्रविड़ 70 टेस्ट में 5598 रन के साथ दूसरे नंबर पर, सुनील गावस्कर 65 टेस्ट में 5067 के साथ तीसरे नंबर पर और सहवाग 52 टेस्ट में 4656 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं।