हरभजन ने पुणे में मोबाइल कोविड 19 टेस्टिंग लैब की शुरूआत करने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी। हरभजन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वे इस मुश्किल समय में दूसरों कि मदद करके एक छोटा सा कार्य कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने ट्वीट में लिखा कि आशा करते हैं कि वाहेगुरु सभी को सुरक्षित रखें। हम कोरोना के खिलाफ यह लड़ाई जरुर जीतेंगे।
रिपार्ट के अनुसार, यह मोबाइल लैब एक दिन में लगभग 1500 सैंपल एकत्रित करेगी। साथ ही ही इसमें आरटी-पीसीआर टेस्ट के रिजल्ट 4 घंटे में दे दिए जाएंगे। बता दें कि हरभजन सिंह के इस कदम से कोरोना टेस्ट में तेजी आएगी और आपातकाल में लोगों की मदद भी होगी। बताया जा रहा है कि इस मोबाइल लैब में कुछ लोगों के टेस्ट फ्री में किए जाएंगे। वहीं कुछ लोगों से 500 रुपए चर्ा्ज किए जाएंगे। राज्य के बीजेपी चीफ चन्द्रकान्ता पाटिल ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने उनसे कुछ दिनों पहले संपर्क किया और कोरोना काल में लोगों की मदद करने की पेशकश की थी।
हरभजन सिंह की इस पहल को लेकर उन्हें ट्विटर पर शुभकामनाएं मिल रही हैं। लोग उनके इस कदम की प्रषंसा कर रहे हैं। बता दें कि हरभजन सिंह इस वक्त आईपीएल 2021 टूर्नामेंट में व्यस्त हैं। वे कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की तरफ से खेल रहे हैं। इस सीजन में उन्होंने अभी तक 3 मैच खेले हैं। हालंाकि इन तीन मुकाबलों मेें हरभजन का प्रदर्शन बहुत बेहतरीन नहीं रहा बल्कि उन्होंने औसत ही प्रदर्शन किया है।