scriptभारत के खिलाफ मैच में अंपायर से गेराल्ड कोएट्जी ने की थी ‘बदतमीजी’, अब मिली ये सजा | Gerald Coetzee misbehaved with the umpire in the match against India now punished by icc | Patrika News
क्रिकेट

भारत के खिलाफ मैच में अंपायर से गेराल्ड कोएट्जी ने की थी ‘बदतमीजी’, अब मिली ये सजा

भारत के खिलाफ हाल ही में खेले गए चौथे टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मुकाबले में गेराल्ड कोएट्जी ने अंपायर के फैसले का विरोध करते हुए अनुचित टिप्‍पणी की थी। अब आईसीसी ने इस मामले में कोएट्जी को सजा सुनाई है।

नई दिल्लीNov 20, 2024 / 10:52 am

lokesh verma

gerald coetzee
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हाल ही में खेली गई चार टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 से जीत दर्ज की थी। 15 नवंबर को इस सीरीज के आखिरी मैच में कुछ ऐसा घटित हुआ, जो अब चर्चा का विषय बन गया है। मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी अंपायर के फैसले पर भड़कते हुए विरोध में अनुचित टिप्‍पणी की थी, जो आईसीसी को नागवार गुजरा है। आईसीसी ने जानकारी दी है कि कोएट्जी का वाइड गेंद देने पर व्‍यवहार अनुचित था।

रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा

आईसीसी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि गेराल्ड कोएट्जी प्‍लेयर्स के सहयोगी कर्मचारियों से जुड़ी आचार संहिता के नियम 2.8 के उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं। ये मामला अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायर के फैसले के विरोध को लेकर है। आईसीसी ने कोएट्जी को फटकार लगाते हुए उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा है। 

कोएट्जी ने कबूला अपनी अपराध

कोएट्जी ने अपना अपराध कबूल लिया है और मैच रेफरी के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के एंडी पाइक्रॉफ्ट की ओर से प्रस्तावित सजा स्वीकार कर ली है। इसलिए इस मामले में कोई औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। बता दें कि इस मामले में अंपायर अल्लाहुद्दीन पालेकर और स्टीफन हैरिस, थर्ड अंपायर लुबाबालो गकुमा और फोर्थ अंपायर अर्नो जैकब्स ने कोएट्जी के खिलाफ आरोप लगाए थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत के खिलाफ मैच में अंपायर से गेराल्ड कोएट्जी ने की थी ‘बदतमीजी’, अब मिली ये सजा

ट्रेंडिंग वीडियो