scriptजावेद मियांदाद ने किया आग में घी डालने का काम, बोले- विश्‍व कप खेलने भारत न जाए पाकिस्‍तानी टीम | former cricketer javed miandad doesnt want pakistan to tour india for world cup 2023 ind vs pak clash | Patrika News
क्रिकेट

जावेद मियांदाद ने किया आग में घी डालने का काम, बोले- विश्‍व कप खेलने भारत न जाए पाकिस्‍तानी टीम

Javed Miandad Statement : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। मियांदाद ने एशिया कप 2023 के तहत भारतीय टीम के पाकिस्‍तान नहीं जाने पर आग उगलते हुए कहा है कि पाकिस्तान को भी इस साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 समेत अन्य मैच खेलने के लिए पड़ोसी देश का दौरा नहीं करना चाहिए।

Jun 19, 2023 / 01:03 pm

lokesh verma

former-cricketer-javed-miandad-doesnt-want-pakistan-to-tour-india-for-world-cup-2023-ind-vs-pak-clash.jpg

मियांदाद ने किया आग में घी डालने का काम, बोले- विश्‍व कप खेलने भारत न जाए पाकिस्‍तानी टीम।

Javed Miandad Statement : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने फिर भारत के खिलाफ अपनी जुबां से जहर उगला है। मियांदाद ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर किसी भी भारतीय फैन को गुस्‍सा आ सकता है। जावेद मियांदाद ने एशिया कप 2023 के तहत भारतीय टीम के पाकिस्‍तान नहीं जाने पर आग उगलते हुए कहा है कि पाकिस्तान को भी इस साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 समेत अन्य मैच खेलने के लिए पड़ोसी देश का दौरा नहीं करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि जब तक कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम इंडिया को पाकिस्‍तान भेजने के लिए राजी नहीं होता, तब तक पीसीबी को भी ऐसा ही करना चाहिए।

मियांदाद बोले- अब भारत की बारी

बता दें कि मेजबान बीसीसीआई की ओर से वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 का शेड्यूल ड्राफ्ट आईसीसी को सौंप दिया गया है। जिसके तहत भारत और पाकिस्‍तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

वहीं, पीसीबी अजीबोगरीब तर्क देकर इस मुकाबले का वेन्‍यू बदलने की मांग कर रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा है कि अब पाकिस्‍तान का दौरान करने की भारत की बारी है। क्‍योंकि पाकिस्तान की टीम 2012 और 2016 में भारत का दौरा कर चुकी है।

बोले- हमारे भारत नहीं जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा

मियांदाद का कहना है क‍ि अगर वह फैसला लेते तो कभी भी कोई मैच खेलने पाकिस्‍तानी टीम भारत नहीं जाती। उन्‍होंने कहा कि हम हम हमेशा भारत के साथ खेलने को तैयार रहते हैं। लेकिन, वह कभी इसी तरह का व्‍यवहार नहीं करते। उन्‍होंने कहा पाकिस्तान अब स्तरीय खिलाड़ी तैयार कर रहा है। इ‍सलिए उन्‍हें नहीं लगता कि हमारे भारत नहीं जाने से कोई फर्क पड़ेगा।

यह भी पढ़ें

स्टोक्स ने ख्वाजा के सामने खड़ी की दीवार तो गेंदबाज ने की गालियों की बौछार



‘खेलों को सियासी रंग में न रंगें’

मियांदाद ने आगे कहा कि खेलों को सियासी रंग में नहीं रंगना चाहिए। वह हमेशा कहते आए हैं कि कोई भी अपना पड़ोसी नहीं चुन सकता। इसलिए बेहतर यही होगा कि एक-दूसरे का सहयोग करके रहें। उन्‍होंने कहा कि क्रिकेट ऐसा खेल है, जो नजदीकियां बढ़ाता है।

ये खेल दो देशों के बीच गलतफहमियों को दूर कर सकता है। बता दें कि भारत ने आखिरी बार एशिया कप 2008 में पाकिस्‍तान का दौरा किया था, लेकिन इसके बाद सियासी टकराव के चलते दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेला जा सका हैं।

यह भी पढ़ें

बुमराह इस सीरीज से करने जा रहे टीम इंडिया में वापसी, BCCI अधिकारी ने की पुष्टि

Hindi News / Sports / Cricket News / जावेद मियांदाद ने किया आग में घी डालने का काम, बोले- विश्‍व कप खेलने भारत न जाए पाकिस्‍तानी टीम

ट्रेंडिंग वीडियो