इस मैच में इंडिया बी ने 30 रनों से अंतर जीत हासिल की। गौरतलब हो कि इंडिया-बी की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है। उसने अपने पहले मैच में इंडिया-ए को 43 रनों से हराया था। इंडिया-बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 231 रनों का स्कोर खड़ा किया और फिर इंडिया-सी को 48.2 ओवरों में 201 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इंडिया-सी की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 39, शुभमन गिल ने 36, विजय शंकर ने 35 और कप्तान अजिंकय रहाणे ने 32 रन बनाए।
इंडिया-बी के लिए कृष्णप्पा और मनोज के अलावा दीपक चहर ने दो, जयदेव उनादकट और कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक-एक विकेट लिए। इससे पहले, इंडिया-बी ने नौ विकेट पर 231 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए विहारी ने 94 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 76 रन की पारी खेली। अंकुश बैंस ने 25, मयंक अग्रवाल ने 24 और प्रशांत चोपड़ा ने 17 रन बनाए। इंडिया-सी की ओर से रजनीश गुरबनी और पप्पू रॉय ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा विजय शंकर ने दो और सुरेश रैना को एक विकेट मिला।