scriptरोहित शर्मा क्‍या सिडनी टेस्‍ट के बाद लेंगे संन्यास? रिटायरमेंट की खबरों पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी? | bcci breaks silence on the news of rohit sharma retirement from test cricket | Patrika News
क्रिकेट

रोहित शर्मा क्‍या सिडनी टेस्‍ट के बाद लेंगे संन्यास? रिटायरमेंट की खबरों पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी?

Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्‍ट की पहली पारी में भी सिर्फ 3 रन बना सके, जिसके बाद एक बार फिर उनके टेस्‍ट क्रिकेट से संन्यास की चर्चा तेज हो गई। कई रिपोर्ट में दावा किया गया कि अगर भारत WTC फाइनल में जगह नहीं बना सका तो वे सिडनी टेस्‍ट के बाद संन्‍यास ले लेंगे, जिस पर अब बीसीसीआई ने चुप्पी तोड़ी है।

नई दिल्लीDec 28, 2024 / 10:50 am

lokesh verma

Rohit Sharma Retirement
Rohit Sharma Retirement: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में रोहित शर्मा अब तक बेहद खराब फॉर्म में नजर आए हैं। पर्थ टेस्‍ट में रेस्‍ट के बाद एडिलेड और ब्रिसबेन में मध्‍यक्रम में उतरने के बाद चौथे टेस्‍ट की पहली पारी में ओपनिंग में उतरने के बाद भी रोहित शर्मा सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए एक बार फिर से टेस्‍ट क्रिकेट से संन्यास की चर्चा तेज हो गई। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि अगर भारत वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह नहीं बना सका तो सिडनी टेस्‍ट के बाद रोहित शर्मा टेस्‍ट क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे। अब भारतीय कप्तान के रिटायरमेंट को लेकर बीसीसीआई ने चुप्पी तोड़ी है।

‘रोहित शर्मा से संन्यास पर कोई चर्चा नहीं’

रोहित शर्मा के टेस्‍ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर इनसाइडस्पोर्ट्स से बातचीत में बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि रोहित शर्मा से संन्यास पर कोई चर्चा नहीं की गई है। ये सभी रिपोर्ट बेबुनियाद अफवाह हैं और हम अफवाहों पर टिप्पणी नहीं करते हैं। उन्‍होंने साथ ही कहा कि ये पहली बार नहीं है, जब हमने ऐसी अफवाहें सुनी हैं। वह काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उन्हें संन्यास लेना चाहिए या नहीं, ये फैसला उनको ही लेना है। हमारा टेस्ट मैच के बीच पूरा ध्यान जीतने पर है।

रोहित शर्मा की पिछली 10 पारियां

बता दें कि इन दिनों रोहित शर्मा बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। रोहित शर्मा की पिछली 10 टेस्ट पारियां देखें तो इस दौरान उनके बल्‍ले से सिर्फ एक अर्धशतक आया है। पिछली 10 टेस्ट पारियों में उन्‍होंने क्रमश: 3, 10, 6, 3, 11, 18, 8, 0, 52 और 2 रन यानी कुल 113 रन ही बनाए हैं। मेलबर्न टेस्ट में भारत की पहली पारी में रोहित शर्मा महज 3 रन पर बेहद खराब शॉट खेलकर आउट हो गए।
यह भी पढ़ें

स्टूपिड, स्टूपिड, स्टूपिड… ऋषभ पंत पर बुरी तरह से भड़के सुनील गावस्कर ने खोया आपा

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर

रोहित शर्मा के टेस्‍ट करियर की बात करें तो 2013 में टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले इस भारतीय स्‍टार खिलाड़ी ने अब तक 66 टेस्ट मुकाबलों की 114 पारियों में 41.24 की औसत से कुल 4289 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 18 अर्धशतक आए हैं। टेस्‍ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 212 रन है।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / रोहित शर्मा क्‍या सिडनी टेस्‍ट के बाद लेंगे संन्यास? रिटायरमेंट की खबरों पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी?

ट्रेंडिंग वीडियो