‘कुछ बोल नहीं रहा हूं तो इसका मतलब यह नहीं…’, ड्रेसिंग रूम में गरमाये गंभीर, चुप खड़े रहे कोहली-रोहित
मैच के ठीक बाद गंभीर ने ड्रेसिंग में खिलाड़ियों से कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया और उनपर नाराज़ होते हुए दिखाई दिये। गंभीर ने कहा, ‘तुम लोग जाग रहे हो या नहीं… बहुत हो गया है। इतने समय से मैं कुछ बोल नहीं रहा हूं तो इसका मतलब यह नहीं कि तुम सबकुछ फॉरग्रांटेड लो।’
India vs Australia 5th test, Sydney Cricket Ground Record: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुक़ाबला कल यानि 3 जनवरी से खेला जाएगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG)में खेले जाने वाले इस मैच को भारतीय टीम हर हाल में जीतना चाहेगी। टीम इस सीरीज में 2 मुक़ाबले हार चुकी है और अगर सिडनी टेस्ट भी हार जाती है तो ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) अपने नाम कर लेगा।
गौतम गंभीर ने हार के बाद खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए चौथे टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम का मनोबल गिरा हुआ है। वहीं फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक सभी रोहित शर्मा की कप्तानी और गौतम गंभीर की कोच पर सवाल उठा रहे हैं। इन सबके बीच रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि गौतम गंभीर ने मेलबर्न में मिली हार के बाद खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई है।
गंभीर ने ड्रेसिंग में कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक मैच के ठीक बाद गंभीर ने ड्रेसिंग में खिलाड़ियों से कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया और उनपर नाराज़ होते हुए दिखाई दिये। गंभीर ने कहा, ‘तुम लोग जाग रहे हो या नहीं… बहुत हो गया है। इतने समय से मैं कुछ बोल नहीं रहा हूं तो इसका मतलब यह नहीं कि तुम सबकुछ फॉरग्रांटेड लो।’
भारत ने 20.4 ओवरों में गवांए 7 विकेट
मेलबर्न टेस्ट के आखिरी सेशन में भारत ने 20.4 ओवरों में 7 विकेट गवां दिये थे। गंभीर ने पांचवें टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘कोच और खिलाड़ियों के बीच ड्रेसिंग रूम की बातें वहीं तक सीमित रहनी चाहिए। भारतीय क्रिकेट तब तक सुरक्षित हाथों में है, जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग मौजूद हैं। सिर्फ एक चीज आपको टीम में रख सकती है और वो है प्रदर्शन। टीम पहले की भावना सबसे ज्यादा मायने रखती है। खिलाड़ी अपना पारंपरिक गेम खेल सकते हैं, लेकिन टीम स्पोर्ट्स में व्यक्तिगत खिलाड़ी सिर्फ अपना योगदान देते हैं।’
href="https://www.patrika.com/cricket-news/ind-vs-aus-5th-test-question-mark-over-rohits-place-in-side-gambhir-says-decision-to-be-made-after-a-look-at-pitch-19281211" target="_blank" rel="noreferrer noopener">गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तेज गेंदबाज आकाश दीप पीठ कि चोट के चलते 5वें टेस्ट में नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा, तेज गेंदबाज आकाश दीप पीठ में दिक्कत के कारण बाहर हैं। मुझे उम्मीद है कि हम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखने में सफल रहेंगे। सिर्फ इस बारे में बात होनी चाहिए कि हम किस तरह इस सीरीज में खेले हैं।