scriptIND vs AUS: रोहित शर्मा की सिडनी टेस्ट से छुट्टी! मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने दिया चौंकाने वाला बयान | IND vs AUS 5th test Question mark over Rohit’s place in side: Gambhir says decision to be made ‘after a look at pitch’ | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: रोहित शर्मा की सिडनी टेस्ट से छुट्टी! मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने दिया चौंकाने वाला बयान

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने कहा कि मैच की सुबह पिच देखने के बाद प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा की जगह तय की जाएगी।

नई दिल्लीJan 02, 2025 / 11:28 am

Siddharth Rai

India vs Australia 5th test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का आखिरी मुक़ाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जाने वाले इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इसी बीच मुख्य कोच गौतम गंभीर ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है।

गंभीर ने कहा पिच देखें के बाद तय करेंगे प्लेइंग 11

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा कि मैच की सुबह पिच देखने के बाद प्लेइंग इलेवन में रोहित की जगह तय की जाएगी। उनसे पूछा गया कि क्या रोहित सिडनी टेस्ट खेलेंगे, तो गंभीर ने कहा, ‘हम पिच को देखेंगे और कल फैसला लेंगे।’ भारतीय कप्तान ने मौजूदा सीरीज में 6.20 की औसत से 31 रन बनाए हैं।

जसप्रीत बुमराह से लंबी चर्चा करते दिखे गंभीर

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले गंभीर को स्टार तेज गेंदबाज और टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह के साथ लंबी चर्चा करते देखा गया। उल्लेखनीय है कि रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह ने पहले टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी की थी और टीम को 295 रनों के बड़े अंतर से जीत दिलाई थी। यह इस सीरीज में भारत द्वारा जीता गया इकलौता मैच है।

रोहित शर्मा का खराब फॉर्म

रोहित एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम से जुड़े। इस टेस्ट में वे छह नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर तीन रन और 26 गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए। रोहित ने तीसरे टेस्ट में भी मध्यक्रम में ही उतरने का फैसला किया। यहां वे 10 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं चौथे मैच में उन्होंने केएल राहुल की जगह सलामी बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वे पहली पारी में 5 गेंद में 3 और दूसरी पारी में 40 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हुए। रोहित का इस साल प्रदर्शन खराब रहा है और उन्होंने इस साल अब तक 25 पारियों में 24.36 के औसत से 609 रन बनाए हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 91 रन बनाए थे।

पंत की भी हो सकती सिडनी टेस्ट से छुट्टी

इसके अलावा भारतीय टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत के फॉर्म से खुश नहीं है। पंत के गैर-जिम्मेदाराना शॉट सलेक्शन को लेकर कई पूर्व दिग्गजों ने भी सवाल खड़े किए हैं। ऐसे में मैनेजमेंट उनके लगातार लापरवाही भरे शॉट से खफा है। यही वजह है कि आखिरी मुकाबले में उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिए जाने की बात सामने आ रही है। पंत ने अबतक खेले गए चार मैचों की 7 पारियों में 22 के मामूली औसत से 154 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कोई भी अर्धशतक नहीं आया है। वहीं चार मैचों में उन्होंने मात्र एक सिक्स लगाया है।
सिडनी में खेला जाने वाला यह मैच भारत के लिए ‘करो या मरो’ मुक़ाबला होगा। भारत इस सीरीज में दो मुक़ाबले हार चुका है और 2-1 से पीछे चल रहा है। ऐसे में अगर वह सिडनी टेस्ट भी हार जाता है या यह टेस्ट ड्रा हो जाता है तो ऑस्ट्रेलिया 10 साल बाद बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी अपने नाम कर लेगा। वहीं भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल से भी बाहर हो जाएगा।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: रोहित शर्मा की सिडनी टेस्ट से छुट्टी! मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने दिया चौंकाने वाला बयान

ट्रेंडिंग वीडियो