scriptAUS vs PAK, 2nd T20 Pitch report: सिडनी में आज फिर दिखेगा मैक्सवेल का कहर? या बारिश डालेगी खलल! जानें पिच और मैसम का हाल | Australia vs Pakistan, 2nd T20 Sydney Cricket Ground Pitch report and weather raine forecast | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs PAK, 2nd T20 Pitch report: सिडनी में आज फिर दिखेगा मैक्सवेल का कहर? या बारिश डालेगी खलल! जानें पिच और मैसम का हाल

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच की बात करें तो ये एक हाई-स्कोरिंग विकेट रहा है जहां बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलता रहा है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 168 रन रहा है।

नई दिल्लीNov 16, 2024 / 12:21 pm

Siddharth Rai

AUS vs PAK T20 2024 Full Schedule

AUS vs PAK T20 2024 Full Schedule

Australia vs Pakistan, 2nd T20 Pitch and Weather report Update: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुक़ाबला आज खेला जाएगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जाने वाले इस मैच में पाकिस्तान की टीम हर हाल में वापसी करना चाहेगी। ब्रेस्बेन के गबा में खेले गए पहले मुक़ाबले में पाक टीम को 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी जोश इंग्लिस कर रहे हैं, जबकि पाकिस्तान की बागडोर मोहम्मद रिज़वान के हाथों में है। पाकिस्तान ने इससे पहले वनडे सीरीज जीती है। ऐसे में वह इस मैच में पलटवार करने की ताकत रखता है। तो आइए इस मैच से पहले जानते हैं सिडनी की पिच और मौसम का हाल।
ऐसी है सिडनी की पिच
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच की बात करें तो ये एक हाई-स्कोरिंग विकेट रहा है जहां बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलता रहा है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 168 रन रहा है। वहीं सबसे बड़ा स्कोर 5 विकेट पर 221 रन है जो कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए यहां सबसे बड़ा स्कोर 200 रन इंग्लैंड ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल किया था। पिछले 10 मैचों में 7 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। यहां तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती है।
मौसमा का हाल
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार सिडनी में दोपहर में बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान लगभग 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा और शाम को हवा की औसत गति 30-31 किमी/घंटा रहेगी। ह्यूमिडिटी लगभग 75-80 प्रतिशत रहने की संभावना है।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 26 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबले खेलोए गए हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 12 में जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तान ने 13 मैच जीते हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया इस मुक़ाबले को जीत हिसाब बराबर करना चाहेगा। वहीं इसी के साथ वह सीरीज पर भी कब्जा जमा लेगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs PAK, 2nd T20 Pitch report: सिडनी में आज फिर दिखेगा मैक्सवेल का कहर? या बारिश डालेगी खलल! जानें पिच और मैसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो