Cricket World Cup 2019 के दौरान मिल रहा Realme 3 Pro जीतने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा
इस कंप्यूटर की ख़ास बात यह है कि इसमें 16 महत्वपूर्ण कार्ड लगे हैं जिनमें हर कार्ड की क्षमता 32 जीबी की है। साथ ही इसमें 512 जीबी का रैम दिया गया है। कंप्यूटर में लगे 32 जीबी क्षमता वाले प्रत्येक16 GPU कार्ड इसके काम को काफी ज्यादा बढ़ा देते हैं। इस सुपरकंप्यूटर की क्षमता 10 किलोवाट की है जबकि आम तौर पर दूसरे कंप्यूटर की क्षमता सिर्फ 150 से 200 वाट होती है। करीब डेढ़ क्विंटल वजन वाले इस कंप्यूटर की इंटर्नल स्टोरेज कैपेसिटी 30 टीबी की है। यह दुनिया का सबसे पावरफुल AI सिस्टम है।
Flipkart Mobile Bonanza सेल शुरू, यहां जानें प्रीमियम से लेकर बजट रेंज स्मार्टफोन्स की डिस्काउंट कीमत
500 से भी कम लागत में घर बैठे बनाएं मिनी कूलर, इस तपती गर्मी में होगा ठंडक का एहसास
DGX-2 देश में पहले से मौजूद DGX-1 का अपग्रेड वर्जन है। मौजूदा समय में DGX-1 देश में IISC बेंगलुरू सहित कुछ संस्थानों में मौजूद है। अब DGX-2 के आ जाने से काम को तेजी की किया जा सकेगा। बता दें DGX-1 जिस काम को करने में 15 दिनों का समय लेता है, उसी काम को DGX-2 आधे दिन में पूरा कर देगा। DGX-2 की कीमत 2.50 करोड़ रूपये है।