पहचान पोर्टल पर बच्चे के नाम में संशोधन एवं रजिस्ट्रार व उप रजिस्ट्रार को प्रतिदिन पहचान पोर्टल को लॉगिन करने के लिए मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) ने दो नए विकल्प विकसित किए है।
भीलवाड़ा•Jul 22, 2024 / 12:31 pm•
Narendra Kumar Verma
pahchan dotcom
भीलवाड़ा। पहचान पोर्टल पर बच्चे के नाम में संशोधन एवं रजिस्ट्रार व उप रजिस्ट्रार को प्रतिदिन पहचान पोर्टल को लॉगिन करने के लिए मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) ने दो नए विकल्प विकसित किए है।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की उपनिदेशक डॉ. सोनल राज कोठारी ने बताया कि बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र में बच्चों के नाम में आंशिक संशोधन को लेकर दो सुझाव रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) को भिजवाया था। दोनों सुझावों को निदेशालय ने मंजूर किया है।Hindi News / News Bulletin / बच्चे के नाम में हो सकेगा पहचान पोर्टल पर बदलाव