scriptअब चूरू नगरपरिषद में आधार सेवा शुरू | Now Aadhar service started in Churu Municipal Council | Patrika News
चूरू

अब चूरू नगरपरिषद में आधार सेवा शुरू

चूरू नगरपरिषद सभापति पायल सैनी की पहल पर बुधवार से नगरपरिषद कार्यालय में स्थित नागरिक सेवा केन्द्र में आधार सेवा शुरू कर दी गई है।

चूरूDec 11, 2019 / 09:53 pm

Madhusudan Sharma

अब चूरू नगरपरिषद में आधार सेवा शुरू

अब चूरू नगरपरिषद में आधार सेवा शुरू

चूरू. चूरू नगरपरिषद सभापति पायल सैनी की पहल पर बुधवार से नगरपरिषद कार्यालय में स्थित नागरिक सेवा केन्द्र में आधार सेवा शुरू कर दी गई है। सभापति पायल सैनी ने आधार केन्द्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर सैनी ने कहा कि शहर के नागरिकों को अब आधार कार्ड बनवानेे, उस संशोधन कराने अथवा किसी भी प्रकार का शुद्धिकरण करवाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा ना ही आधार कार्ड बनवाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। राजकोम एजूकेशन उदयपुर की कार्यकारी एजेन्सी की ओर से यह सेवा नगरपरिषद में शुरू की गई है। सेवा के अन्तर्गत सुबह 11 से अपराह्न तीन बजे तक नागरिक सेवा केन्द्र में यह आधार केन्द्र आमजन के लिए खुला रहेगा। यहां सरकार की ओर से निर्धारित राशि केवल 50 रुपए लेकर आमजन को आधार कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही पुराने आधार कार्डो में संशोधन कार्य भी किया जाएगा। इस मौके पर सभापति ने कहा कि शहर के विकास व क्षेत्र की जनता के लिए वे हर समय तत्पर रहेंगी।

Hindi News / Churu / अब चूरू नगरपरिषद में आधार सेवा शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो