31 दिसंबर व एक जनवरी को श्रद्धालुओं की अधिकता रहेगी और दो लाख से अधिक भक्त दर्शन करेंगे। देश के अलग अलग हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं में बाबा कि एक झलक पाने की होड़ लगी रहती है। बाबा की आस्था के आगे कड़कडाती सर्दी का भी कोई असर नहीं होता है।
श्री हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि नववर्ष के स्वागत को लेकर सालासर धाम तैयार है, और आने वाले भक्तों के दर्शनों को लेकर संपूर्ण तैयारियां कर ली गई है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा। सालासर थानाधिकारी पुष्पेंद्रसिंह ने बताया कि दो दिन सालासर में 55 जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा समिति की ओर से 150 निजी गार्डो की तैनाती की गई है।
रंगबिरंगी रोशनी से सजा दरबार
सालासर अपने जीवन चक्र की उलझनों में रहने के बाद भक्त नववर्ष पर यहां आकर बालाजी की पूर्जा अर्चना करता है। श्रद्धालुओं के दर्शनों की व्यवस्था के लिए मंदिर में भी विशेष तैयारियां की जा रही है। नागरमल पुजारी ने बताया कि इंदौर व अजमेर के कारिगरों की ओर से प्रवेश द्वार, तथा मंदिर परिसर को विशेष दुधिया रोशनी से सजाया गया है। साथ ही फूलों से बाबा का द्वार महक रहा है।
रातभर होंगे धार्मिक कार्यक्रम
हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, गुजरात सहित अलग अलग प्रांतों से लाखों भक्त सालासर पहुंच रहे हैं। श्री हनुमान सेवा समिति उपाध्यक्ष मनोज पुजारी ने बताया कि नए साल के अवसर पर सभी धर्मशालाओं में रात भी बाबा के कीर्तन आदि होंगे। जिसमें श्रद्धालु जागरण, हनुमान चालीसातथा सुन्दरकाण्ड के पाठ आयोजित होंगे। अंग्रेजी नए साल का आतिशबाजी के स्वागत होगा।