कार्यक्रम आयोजन समिति के शिवभगवान सैनी ने स्वागत उदबोधन दिया। इसके पश्चात मुंबई जोधपुर एवं दिल्ली के कलाकारों द्वारा भवाई घूमर एवं कालबेलिया नृत्य की मनोरम प्रस्तुति दी। मुख्य आकर्षण फिल्म अभिनेत्री सारा खान द्वारा प्रस्तुत नृत्य, एहसान कुरैशी की हास्य फुलझडय़िां एवं सुप्रसिद्ध कवयित्री अनामिका अंबर द्वारा शृंगार एवं वीर रस का काव्य रहा। इसके अलावा शेखावाटी के सुप्रसिद्ध हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी एवं गायक प्रियंका मालिया ने भी अपनी श्रेष्ठ प्रस्तुतियां दी।
अध्यक्षता अहमदाबाद प्रवासी राजकरण बरडिया ने की। विशिष्ट अतिथि जिला जज डा.श्यामसुंदर लाटा, संजय दूगड कोलकाता, जबरमल चंडालिया जयपुर, शुभकरण छाजेड़ अहमदाबाद, प्रदीप दूगड लुधियाना, सीताराम सैनी, अनिल शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा पींचा, हिमांशु दूगड़, विनोद डागा दिल्ली, रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षि, नरेंद्र नाहटा, प्रकाश बुचा, थानाधिकारी रणवीरसिंह, प्रकाश बछावत, प्रकाश सेठिया, सुबोध सेठिया, सिद्धार्थ चंडालिया, जितेंद्र सिंह शेखावत कमल बोथरा, भरत जांगिड़, अंजनी जैसन सरिया, अशोक कुमार महर्षि, आदि थे।
शहीद के परिजन को एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा
कार्यक्रम के दौरान वीर रस काव्य के पश्चात समाज सेवी उमेद मल दूगड़ एवं प्रकाश कुमार बुच्चा ने हाल ही में शहीद हुए रतनगढ़ के गांव भीचरी के जवान किशनसिंह राठौड़ के परिजनों को सम्मान स्वरूप एक-एक लाख रु देने की घोषणा की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने राठौड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान स्वागत अध्यक्ष शिवभगवान सैनी एवं समाजसेवी राजकरण बरडिया ने समस्त आगंतुकों अतिथियों का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम आयोजक मंडल के भानुप्रताप बैद, मयंक चौहान, जितेश पारीक, राकेश श्यामसुखा, राजश्री पुगलिया, पवन आरजू सैनी ने समस्त कलाकारों का सम्मान किया। कार्यक्रम में प्रेरणा मंच अध्यक्ष हंसराज सिद्ध, कर्मभूमि सेवा संस्थान अध्यक्ष एडवोकेट मानकचंद भाटी, नंदीश्वर समिति के शंभूदयाल पारीक, जितेन्द्रसिंह राजवी, रोटरी क्लब अध्यक्ष महेश डागा, मंत्री देवकीनंदन अग्रवाल, मुकेश सैनी, दीनदयाल भोजक, राजकुमार तिवारी, अशोक भोजक सुरेंद्र जैसनसरिया, गोविंद पारीक, मधुसूदन राजपुरोहित, शिवकांत पारीक, पंकज शर्मा, राजेंद्र मोदी, सुरेश तिवारी, मोनिका सैनी, ओमप्रकाश जोशी, रूबी महर्षि सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे । संचालन जयपुर की एंकर खुशबू कपूर एवं संपतराम जांगिड़ ने किया।