हड़ताल जारी
तारानगर. प्रदेशव्यापी आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तीसरे दिन भी रोडवेजकर्मी हड़ताल पर रहे। रोडवेजकर्मियों ने बस स्टैंड पर धरना देकर प्रदर्शन किया। हड़ताल के कारण रोडवेज बसों का संचालन नहीं ंहो सका। धरना देने वालों में हरिराम सैनी, जसवंत बेनीवाल, मोहम्मद हुसैन, महावीर नाई, श्रवण दायमा, बलवान पूनिया, पवन शर्मा, महेन्द्र स्वामी आदि शामिल थे।
लाखों का नुकसान
सरदारशहर. विभिन्न मांगों को लेकर रोड़वेजकर्मियों की चक्काजाम हड़तान तीसरे दिन भी जारी रही। बसों के नहीं चलने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सरकार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। यात्री जान जोखिम में डालकर निजी वाहनों में सफर करते नजर आए। रोडवेजकर्मियों की ओर से दिए जा रहे धरने में शामिल हुए पूर्व विधायक चन्द्रशेखर बैद ने कहा कि रोडवेजकर्मियों की जायज मांगे सरकार तुरंत माने। अन्यथा खमियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने राजकीय उपक्रम को खत्म करने की सरकारी नीति की आलोचना की। बैद ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह परिवहन निगम को बढावा दें। माकपा नेता जगदीश शर्मा, बनवारीलाल शर्मा, गणेशदास स्वामी, मांगू खां ने संबोधित किया। धरने पर मदनलाल पारीक, रामेश्वर भास्कर, लक्ष्मीनारायण जांगिड़, महेश कुमार, बाबू खां, शंकरलाल दर्जी, सुरेश कुमार, नानूदास स्वामी, रामचन्द्र माली, राजकुमारसिंह, भूपसिंह भादू, वीरसिंह आदि बैठे।
यात्री परेशान
रतनगढ़. रोडवेज कर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रोडवेज बसें नहीं चलने से लोगों को निजी बसों में खड़े रहकर यात्रा करनी पड़ी।छोटे वाहन चालकों ने भी यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने में कोईकसर नहीं छोड़ी।