प्रथम श्रेणी में भी छात्राएं आगे
कई कई वर्षों से बाजी मार रही छात्राओं ने इस बार भी छात्रों को पीछे छोड़ा है। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने में भी छात्राएं ही आगे हैं। कुल 3734 छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुई हैं। वहीं, कुल 2804 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं।
परीक्षा देने में भी छात्राएं आगे
दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और परीक्षा देने में भी छात्राओं का ही दबदबा रहा है। कुल 8167 छात्राओं और 7994 छात्राओं ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया। इनमें में 8006 छात्राओं और 7789 छात्रों ने दसवीं की परीक्षा दी।
सिर्फ आठ जिलों से रहा ऊपर
चित्तौड़गढ़ जिले का परीक्षा परिणाम राज्य के पचास जिलों में 42वें स्थान पर रहा है। चित्तौड़गढ़ सिर्फ आठ जिलों के परीक्षा परिणाम से आगे रहा है। इनमें झालावाड़, कोटा, उदयपुर, धौलपुर, बारां, करौली, प्रतापगढ़ और सलूम्बर शामिल हैं। संभाग में शाहपुरा, भीलवाड़ा और राजसंमद जिले परीक्षा परिणाम में चित्तौड़गढ़ से ऊपर रहे हैं।
कोमल के 98.67 फीसदी अंक
जिले के कपासन स्थित एमजीएम सीनियर सैकंडरी स्कूल की छात्रा कोमल काबरा पुत्री मनोज काबरा ने 98.67 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।
खुशबू व शाइस्ता के 97.83% अंक
चित्तौड़गढ़ के जैन गुरुकुल में पढ़ने वाली खुशबू सालवी तथा एलबीएस स्कूल की छात्रा शाइस्ता नीलगर ने 97.83 प्रतिशत अंक हासिल किए। खुशबू का सपना आइएएस बनने का है। वहीं, शाइस्ता वैज्ञानिक बनना चाहती है।