scriptFact Check: ये नहीं है राजस्थान के वायरल वीडियो वाली लेडी टीचर, जिनका आपत्तिजनक CCTV फुटेज आया सामने | Photo Fact Check Of Chittorgarh School Principal And Teacher Viral Video Is Mini Golcha Of MP | Patrika News
चित्तौड़गढ़

Fact Check: ये नहीं है राजस्थान के वायरल वीडियो वाली लेडी टीचर, जिनका आपत्तिजनक CCTV फुटेज आया सामने

Viral Video-Photo Fact Check: सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर मिनी गोलछा मध्यप्रदेश की रहने वाली है। जिसके यूट्यूब इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अकाउंट है। गलत फोटो के इस्तेमाल के बाद लोग इन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इन्होंने इस पर पुलिस कम्पलेंट भी करवाई है।

चित्तौड़गढ़Jan 25, 2025 / 12:28 pm

Akshita Deora

Chittorgarh School Principal-Teacher Viral Video: राजस्‍थान के चितौड़गढ़ जिले के एक सरकारी स्कूल का वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जिसके बाद सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल और लेडी टीचर को बर्खास्त कर दिया गया। लेकिन, अब लेडी टीचर का एक फोटो वायरल हो रहा है। हालांकि, यह वायरल फोटो टीचर की नहीं है।
फोटो वायरल होने के बाद से ही महिला के अकाउंट पर गंदे कमेंट आने शुरू हो गए। बताया जा रहा है कि वो वायरल फोटो राजस्थान की टीचर का नहीं बल्कि मध्‍य प्रदेश की डिजिटल क्रिएटर मिनी गोलछा की है। जिसको क्रिएटर ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया है।
यह भी पढ़ें

हेडमास्टर और लेडी टीचर ने स्कूल में की थी गंदी हरकत: सरकार ने दोनों को नौकरी से किया बर्खास्त, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

जिसमें वह बोलती नजर आ रही है कि “मेरी तस्वीर का मिसयूज हो रहा है। लोग अपने व्यूज बढ़ाने के लिए ऐसा कर रहे हैं, जिन पर मैंने एक्शन लिया है। मैंने पुलिस और साइबर में इसकी शिकायत की है।”

कौन है मिनी गोलछा


सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर मिनी गोलछा मध्यप्रदेश की रहने वाली है। जिसके यूट्यूब इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अकाउंट है। गलत फोटो के इस्तेमाल के बाद लोग इन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इन्होंने इस पर पुलिस कम्पलेंट भी करवाई है।
यह भी पढ़ें

जैसलमेर के बाद अब अलवर में फूटा पानी का फव्वारा, चौंक गए लोग, सोशल मीडिया पर Video Viral

ये है पूरा मामला


दरअसल, राजस्‍थान के चित्तौड़गढ़ जिले के एक सरकारी स्‍कूल का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें स्कूल प्रिंसिपल अरविन्द नाथ व्यास और लेडी टीचर सरिता पांडे की अश्लील हरकतें CCTV में कैद हो गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने दोनों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था।

Hindi News / Chittorgarh / Fact Check: ये नहीं है राजस्थान के वायरल वीडियो वाली लेडी टीचर, जिनका आपत्तिजनक CCTV फुटेज आया सामने

ट्रेंडिंग वीडियो