गांवों में पहुंची प्रशासन की टीम तो ये देख हक्के बक्के रह गए
यूरिया की कालाबाजारी करने अवैध भंडारण,विभागीय टीम ने जब्त की 235 बैग यूरिया
छिंदवाड़ा.यूरिया की कालाबाजारी करने इसका अवैध भंडारण करने के दो अलग-अलग मामलों का खुलासा कृषि, राजस्व और पुलिस टीम टीम ने किया। इस टीम ने बानाबहरा और रामपुर में अलग-अलग व्यक्तियों की ओर से किए गए 235 बैग यूरिया के अवैध भंडारण को पकड़ा। फिर दमुआ थाने में एफआइआर दर्ज की। जिस पर पुलिस ने उर्वरक नियंत्रण एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
दमुआ थाने के अनुसार पहले मामले में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अनुविभागीय कृषि अधिकारी परासिया पदेन उर्वरक निरीक्षक प्रमोद सिंह उट्टी ने आरोपी फागूलाल (फागू) यदुवंशी निवासी बेलीढाना थाना दमुआ, अवध यदुवंशी और आशीष राठौर निवासी खेरवानी जिला बैतूल के विरुद्ध अपराध धारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 3(3), धारा 7 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3,7 का मामला दर्ज कराया। बताया गया कि 17 दिसम्बर को मुखबीर की सूचना अनुसार ग्राम पंचायत बानाबहरा के ग्राम बानाबहरा एवं ग्राम बानाबहरा का टोला जामुन मंगरा उप तहसील दमुआ में अवैध यूरिया उर्वरक का भंडारण की जानकारी प्राप्त हुई। इस पर कृषि, राजस्व और पुलिस के संयुक्त दल ने छापा मारा। ग्राम बानाबहरा के किसान नंदलाल पिता मोती लोबो एवं भौरी दर्शमा पति स्व. सुमरलाल दर्शमा के घर में 50 बैग यूरिया का भंडारण पाया।
……
20 हजार रुपए में खरीदा था यूरिया
पूछताछ करने पर नंदलाल लोबो एवं भोरी दर्शमा ने बताया कि यह यूरिया खाद फागूलाल यदुवंशी (पटेल) ने तीन-चार दिन पूर्व में भंडारित करवाया है। भोरी दर्शमा ने कहा कि भागूलाल यदुवंशी ने 400 रुपए प्रति बोरी की दर से 20,000 रुपए में खरीदा। रामपुर में यूरिया खाद नहीं मिलने के कारण फागूलाल यदुवंशी ही बेचता था।
…..
जामुन मंगरा में मिली 142 बोरी यूरिया
इसके बाद ग्राम बानाबहरा के टोला जामुनमंगरा में भी अवैध यूरिया उर्वरक भंडारण की सूचना मिली, जहां पहुँचने पर संयुक्त दल ने देखा कि यूरिया खाद दो घरों में रखी हुई हैं। बताया गया कि सुनीता पति मन्जू भोपा एवं तोईमा पिता सामलाल भोपा के घर में उसे किसी व्यक्ति ने रखवाया है। सुनीता पति मन्नू भोपा ने आशीष राठौर का नाम लिया। घर का ताला खोला तो देखा कि भंडारित यूरिया खाद की लगभग 142 बोरी यूरिया (45 किलो ग्राम प्रति बोरी की भर्ती में) होना पाया गया। आशीष यूरिया 400 रुपए में किसानों को बेचता था। मौका स्थल पर 138 बोरी गिनती में पाई गई।
……
महिलाओं से हुआ विवाद, 42 बोरी न देने पर अड़ी
जब विभागीय दल एवं हमाल अंदर पहुंचे तो घर में उपस्थित महिलाओं ने यूरिया (उर्वरक) को उठाने से मना कर दिया कहा और उसे खरीदना बताया। उपस्थित दल ने समझाया। रात्रि लगभग 11.40 बजे होने के कारण महिलाएंं आक्रामक दिखी। महिला बल न होने के कारण वाद-विवाद की स्थिति निर्मित हो रही थी, काफी देर तक समझाने के बाद उपस्थित महिलाओं ने 42 बोरी खाद देने से मना कर दिया। महिलाएं बार-बार रास्ते में एवं दरवाजे में खड़ी हो रही थी, रात्रि में परिस्थिति विपरीत होने के कारण भंडारित यूरिया उर्वरक की 42 बोरी को छोड़ कर केवल 12 बोरी यूरिया को ट्रैक्टर से लाया गया।
…..
दमुआ समिति को दूसरे दिन 160 बोरी यूरिया सुपुर्द
दूसरे दिन सुबह 4.30 बजे ग्राम बाना बहरा से यूरिया लाकर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति दमुआ के समिति प्रबंधक रेवा शंकर सोलंकी को 160 बोरी यूरिया (45 किलोग्राम प्रति बोरी की भर्ती में) सुपुर्द की गई। इस संयुक्त कार्यवाही में यूरिया उर्वरक की कालाबाजारी के संबंध में प्रस्तुत पंचनामा और कथन मिले।
……
दूसरा केस…किसान कृषि केन्द्र रामपुर में मिली 75 बैग यूरिया
कृषि, राजस्व और पुलिस की टीम ने दूसरे केस में 18 दिसम्बर की मध्यरात्रि 2.04 बजे किसान कृषि केन्द्र रामपुर में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। किसान कृषि केन्द्र रामपुर में लगभग 75 बोरी (45 किलो. ग्राम प्रति बोरी भर्ती में) एनएफएल कंपनी का यूरिया उर्वरक भंडारित मिला। एसडीओ परासिया प्रमोद सिंह उट्टी ने थाना दमुआ में आरोपी सिराज गोसी, हिमांशु शर्मा, एवं विकास राठौर के विरुद्ध अपराध धारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 3(3), धारा 8 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3,7 के तहत मामला दर्ज कराया। कृषि केन्द्र में उपस्थित सिराज गोसी ने पूछताछ करने पर बताया कि यह यूरिया खाद विकास राठौर पाढर जिला बैतूल के माध्यम से 370 रुपए प्रति बोरी की दर से लाए है। कृषि केन्द्र रामपुर की दुकान का निरीक्षण करने पर पाया गया कि दीवार पर उर्वरक का लाइसेंस हिमांशु शर्मा के नाम का है। यूरिया खाद का भंडारण दुकान के संचालक हिमांशु शर्मा को अवगत कराते हुए ही भंडारित करवाया है। यूरिया उर्वरक के संबंध में बिल बाउचर मांगने पर नहीं पाए गए। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति दमुआ में 75 बोरी यूरिया सुपुर्द किया गया।
….
दो माह में छह एफआइआर, कालाबाजारी पर सीेधे कार्रवाई: सिंह
उपसंचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि यूरिया का अवैध भंडारण और ज्यादा कीमत पर यूरिया बेचने के इन दो मामले में दमुआ थाने में एफआइआर दर्ज की गई है। पिछले नवम्बर-दिसम्बर माह में यह छटवां केस है, जिसे कलेक्टर के मार्गदर्शन में दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है। सभी किसानों को यूरिया दी जा रही है। फिर भी कोई निजी विक्रेता कालाबाजारी करता है तो विभाग की ओर से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल हर दिन जिले को यूरिया मिल रही है।
……
Hindi News / Chhindwara / गांवों में पहुंची प्रशासन की टीम तो ये देख हक्के बक्के रह गए