scriptपुलिस ने जब्त किया दो लाख रुपए का चाइनीज मांझा | Patrika News
छिंदवाड़ा

पुलिस ने जब्त किया दो लाख रुपए का चाइनीज मांझा

बुधवारी बाजार क्षेत्र में तीन दुकानों पर कार्रवाई

छिंदवाड़ाDec 20, 2024 / 07:05 pm

mantosh singh

छिंदवाड़ा. चाइनीज मांझा बिक्री को लेकर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने बुधवारी बाजार क्षेत्र में तीन दुकानों पर दबिश देकर करीब दो लाख रुपए का चाइनीज मांझा जब्त किया है। उल्लेखनीय है कि चाइनीज मांझा की बिक्री काफी पहले से हो रही थी, लेकिन पुलिस व प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं था। पत्रिका ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया तथा कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की।
पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने सभी थाना व चौकी प्रभारी को चाइनीज मांझा पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इधर, कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि गोलू मालवी, धर्मेंद्र मालवी एवं प्रकाश मालवी सभी निवासी कुम्हारी मोहल्ला (बुधवारी बाजार) ने विक्रय करने के लिए चाइनीज मांझा स्टॉक कर रखा है।
सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने दबिश दी। पुलिस ने कार्रवाई कर तीनों के कब्जे से नौ बंडल चाइनीज मांझा जब्त कर धारा 223 के तहत कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में कोतवाली निरीक्षक उमेश गोल्हानी, सउनि भगवत प्रसाद तिवारी, प्रधान आरक्षक अनिल विश्वकर्मा, रविंद्र सिंह ठाकुर, आरक्षक सत्येंद्र कुरकांजी, शैलेन्द्र, सागर, रामकुमार की भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक ने इस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Hindi News / Chhindwara / पुलिस ने जब्त किया दो लाख रुपए का चाइनीज मांझा

ट्रेंडिंग वीडियो