उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा जिले की कोयला खदानें जिले की अर्थ व्यवस्था, व्यापार एवं रोजगार का प्रमुख माध्यम हैं जो विद्युत परियोजनाओं को कोयला उपलब्ध कराती हैं। इसलिए निरंतर नवीन कोयला खदानों को प्रारंभ कराने का अनुरोध जिले की जनता एवं जन प्रतिनिधियों की ओर से किया जाता रहा है। सांसद ने कहा कि नवीन कोयला खदानों को प्रारंभ कराने एवं कोयला उपलब्ध होने के उपरांत भी बंद की गई खदानों को प्रारंभ कराने का निवेदन किया गया था।
सांसद ने प्रस्तावित कोयला खदानों के प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृत दिलाने की मांग की। केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधायक नत्थन शाह, भाजपा नेत्री ज्योति डेहरिया एवं उपाध्यक्ष नारायण साराटकर, महामंत्री तेज प्रताप शाही, कार्यकारी अध्यक्ष कुंवर सिंह, भुवनेश्वर यदुवंशी, मंत्री भारतीय मजदूर संघ के मोहित नामदेव उपस्थित थे।