कमलनाथ द्वारा काटे गए केक में साफ नजर आ रहा है कि केक मंदिर के शिखर स्टाइल में बनाया गया है, जिसमें सबसे ऊपर हनुमानजी की तस्वीर नजर आ रही है, केक की सबसे ऊपर वाली लेयर में जननायक लिखा है, दूसरी लेयर में माननीय कमलनाथ जी और नीचे ही नीचे वाली लेयर में लिखा है हम है छिंदवाड़ा वाले। ये केक काटते ही कमलनाथ पर भाजपा ने तंज कसना शुरू कर दिया है।
भाजपा ने बताया हनुमानजी का अपमान
वैसे तो पूर्व सीएम कमलनाथ का बर्थडे 18 नवंबर का है, लेकिन उनके प्रशंसकों द्वारा उनका बर्थ डे एक दो दिन पहले से ही मनाया जा रहा है, इस केक को काटते समय कमलनाथ के साथ कई कांग्रेस नेता भी नजर आ रहे हैं, इस मामले में छिंदवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष बंटी साहू ने कहा कि पूर्व सीएम की हनुमानजी में बिल्कुल आस्था नहीं है, वे हिंदू धर्म की आस्था से खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।