मिठाई दुकान में लगी आग
छिंदवाड़ा/दमुआ. नगर के पुराना बस स्टैंड के समीप टॉकीज के सामने स्थित बीकानेर मिष्ठान में रविवार की अलसुबह करीब 4 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से दुकान में रखे फीजर, मिठाई, बेकरी मटेरियल आदि जलकर खाक हो गया। दुकान संचालक ने बताया कि लगभग ५-६ हजार रुपए नकद भी रखा था। इतनी भीषण थी कि दुकान में रखा फर्नीचर, शोकेज आदि जल गए जिसके कोई अवशेष ही नजर नहीं आए। आग से दीवारों का प्लास्टर तक झड़ गया। गनीमत रहीं के आग दूसरी दुकानों तक नहीं फैली वरना अन्य दुकानों को भी नुकसान होता। सूचना के बाद मौके पर थाना प्रभारी पीएल यादव पहुंचे उन्होंने स्थल का जायजा लिया। बताया जाता है कि नगरपालिका में इसकी सूचना दी गई लेकिन फायर बिग्रेड का ड्राइवर नहीं होने की वजह से डेढ़ घंटे बाद फायर बिग्रेड पहुंची। तब तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था।