विकासखण्डवार नियुक्त किए गए प्रतिनिधि
जिला स्तरीय समिति के प्रतिनिधि के रूप में विकासखंड वार प्रतिनिधि भी नियुक्त किए गए हैं। छिंदवाड़ा ब्लॉक के लिए सहायक संचालक पीएल मेश्राम, अमरवाड़ा के लिए बोरिया प्राचार्य सीके खादीकर, मोहखेड़ के लिए रोहनाखुर्द प्राचार्य जेएम वाटे, सौंसर के लिए पारदी प्राचार्य संजय मलिक, पांढुर्ना के लिए राजना प्राचार्य शेषराव लोनकर, चौरई के लिए माल्हनवाड़ा प्राचार्य राजेंद्र तिवारी और परासिया के लिए मानकादेही प्राचार्य अनिल नासेरी को नियुक्त किया गया है।नए एजुकेशन पोर्टल 3.0 में सत्यापन के लिए समस्त सहायक संचालक, छिंदवाड़ा, मोहखेड़, सौंसर, पांढुर्ना, अमरवाड़ा, चौरई एवं परासिया के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों एवं समस्त संकुल प्राचार्य, सीएम राइज, उत्कृष्ट विद्यालय दोनों जिलों के मॉडल स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जीएस बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी