scriptएमपी के इस जिले में घूम रहा आदमखोर बाघ, किसान को बनाया अपना निवाला | Tiger killed farmer in chhindwara mp | Patrika News
छिंदवाड़ा

एमपी के इस जिले में घूम रहा आदमखोर बाघ, किसान को बनाया अपना निवाला

Tiger killed farmer: छिंदवाड़ा के सौंसर में एक बाघ ने किसान पर हमला किया और गर्दन चबाकर उसकी जान ले ली। दो दिन में आया दूसरा मामला।

छिंदवाड़ाJan 15, 2025 / 07:13 pm

Akash Dewani

Tiger killed farmer in chhindwara mp
Tiger killed farmer: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक बाघ ने दहशत फैला दी है। सौंसर के सोनपुर में एक किसान के ऊपर बाघ ने हमला उसे अपना निवाला बना लिया। बाघ ने किसान की गर्दन चबा ली। ऐसी ही एक और घटना सोमवार को खमारपानी परिक्षेत्र के अंतर्गत कोकीवाड़ा बीट में हुई थी। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और जंगल के आसपास जाने से बचने की अपील की है। किसानों को खेतों में काम करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। रिहायशी इलाकों में बाघों की बढ़ती मूवमेंट ने आस-पास के लोगों को डरा दिया है।

किसान पर अचानक हुआ हमला

दोपहर करीब 3 बजे गुलाब वरकड़े नाम के किसान अपने खेत में काम कर रहे थे। तभी अचानक उनपर एक बाघ ने हमला कर दिया। बाघ ने किसान गुलाब की गर्दन पर हमला किया था, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम और किसान के परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने खेत में झाड़ियों के बीच किसान का शव बरामद किया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना क्षेत्र के आस-पास बाघ की मौजूदगी देखी गई थी जिसकी चेतावनी पहले ही ग्रामीणों को दी गई थी।

सोमवार को भी हुआ था हमला

सोमवार को पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में खमारपानी परिक्षेत्र के अंतर्गत कोकीवाड़ा बीट के पास भी एक युवक पर बाघ ने हमला किया था। युवक अपने मवेशियों को चराने गया था। पीछे छूट गए मवेशियों की तलाश करने वह वापस जंगल की ओर गया। उसके साथ एक और व्यक्ति था। मवेशियों की तलाश में युवक का सामना बाघ से हो गया। युवक ने बाघ पर डंडे से हमला कर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन बाघ ने उसपर हमला कर दिया। युवक का इलाज अभी जिला अस्पताल में चल रहा है।

Hindi News / Chhindwara / एमपी के इस जिले में घूम रहा आदमखोर बाघ, किसान को बनाया अपना निवाला

ट्रेंडिंग वीडियो