माचागोरा बांध से पानी लाने की कवायद में अंतिम चरण में निर्माण
छिंदवाड़ा•Feb 04, 2019 / 11:24 am•
manohar soni
जल्द मिल सकता है माचागोरा बांध का पानी
छिंदवाड़ा. माचागोरा बांध का पानी शहर लाने के लिए चल रही प्लानिंग में पाइप लाइन पांच सौ मीटर के अंदर शेष रह गई है। अजनिया में सम्पवेल का निर्माण पूरा हो गया है। जम्होड़ी पंडा और अजनिया के लिए विद्युत पम्प एक-दो में पहुंच जाएंगे। इससे पाइप लाइन में पानी की टेस्टिंग अगले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। नगर निगम के इंजीनियरों का दावा है कि माचागोरा का पानी निर्धारित समय में शहरवासियों को मिलने लगेगा।
….
एसएएफ गेट में 15 मीटर डाली पाइप लाइन
एसएएफ गेट रेलवे क्रांसिंग के नीचे से अब तक 15 मीटर पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। शेष पाइप लाइन डालने में एक सप्ताह का समय लग सकता है। निगम के अनुसार रेलवे क्रासिंग के दोनों तरफ पांच-पांच मीटर गड्ढे किए गए। कुल 40 मीटर पाइप लाइन डालने का प्लान किया गया है। इन गड्ढों के अंदर पाइप लाइन डालने में पत्थर आ गए। इससे कुछ दिन काम प्रभावित रहा। इंजीनियर्स का कहना है कि इस पाइप लाइन का काम होते ही शेष तैयारियां पूरी की जाएगी।
…..
शेष बची 350 मीटर पाइप लाइन
माचागोरा से धरमटेकरी के बीच 200 मीटर पाइप लाइन का काम शेष बचा है तो वहीं धरमटेकरी से भरतादेव के बीच 10.2 किमी की पाइप लाइन में से 150 मीटर पाइपलाइन भी जल्द बिछा दी जाएगी। इन दोनों लाइनों में एक सप्ताह से भी कम समय लगेगा। सीएम की मंशा के अनुरूप पाइप लाइन का काम तेजी से शुरू कराया गया है।
….
जम्होड़ी और अजनिया में विद्युत पम्प
माचागोरा बांध के प्वाइंट जम्होड़ी पंडा के कुए में एक विद्युत पम्प लगाया जाना है तो वहीं अजनिया सम्पवेल में भी विद्युत पम्प लगाए जाने के आर्डर हो गए हैं। इसके आते ही उन्हें लगाए जाने का क्रम शुरू हो जाएगा। इस काम में तीन से चार दिन लग सकते हैं।
…
इनका कहना है…
माचागोरा बांध से पानी लाने के लिए पाइप लाइन 350 मीटर शेष है तो वहीं जम्होड़ी पंडा व अजनिया में विद्युत पंप स्थापना की जाने की तैयारियां की जा रही है। अगले सप्ताह से पाइप लाइन टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
-विवेक चौहान,प्रभारी अधिकारी जलप्रदाय विभाग नगर निगम।
Hindi News / Chhindwara / जल्द मिल सकता है माचागोरा बांध का पानी