scriptपत्नी के साथ नया साल मनाना चाहता था पति , पत्नी ने किया मना तो खा लिया ज़हर | Patrika News
छतरपुर

पत्नी के साथ नया साल मनाना चाहता था पति , पत्नी ने किया मना तो खा लिया ज़हर

छतरपुर. 31 दिसंबर और नया साल मनाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद पति ने जहर खा लिया। दरअसल नया साल मनाने के लिए पति अपनी पत्नी को मायके से ससुराल चलने के लिए मनाता रहा, पर वह नहीं मानी तो उसने जानलेवा कदम उठा लिया और जहर खाकर अपनी जान देने का प्रयास किया है।

छतरपुरJan 02, 2025 / 05:03 pm

Suryakant Pauranik

अस्पताल में दंपति

अस्पताल में दंपति

अस्पताल के पलंग पर मनाया नया साल

छतरपुर. 31 दिसंबर और नया साल मनाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद पति ने जहर खा लिया। दरअसल नया साल मनाने के लिए पति अपनी पत्नी को मायके से ससुराल चलने के लिए मनाता रहा, पर वह नहीं मानी तो उसने जानलेवा कदम उठा लिया और जहर खाकर अपनी जान देने का प्रयास किया है।
बमीठा थाना क्षेत्र के बेडऱी गांव के हनी और विनीता पति पत्नी हैं। 26 साल की विनीता अपने मायके आई हुई थी और 31 दिसम्बर को उसका 30 वर्षीय पति हनी सिंह उसे लेने उसके घर पहुंचा था। हनी की मानें तो वह अपनी पत्नी के साथ 31 दिसंबर और नया साल मनाना चाहता था और वह उसे लेने उसके घर ससुराल आया था और पत्नी से कहा कि वह उसके साथ चले और नया साल सेलिब्रेट करेगा। इस पर पत्नी ने अभी उसके साथ जाने से मना कर दिया और कहा कि मनाना है तो यहीं मना लो। जिसपर पति नहीं माना और वह उसे चलने की जिद करने लगा। उससे बार-बार चलने के लिए कहता रहा, पर पत्नी नहीं मानी, जिससे वह निराश और हताश हो गया और उसने जहरीला पदार्थ का खा लिया और अपनी जान देने का प्रयास किया। पता चलने और हालत बिगडऩे पर ससुराल वाले उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल ले गये। उसकी हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसे मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती किया गया और इलाज चल रहा है। तो वहीं अब उसका नया साल अस्पताल के पलंग पर मन रहा है। पत्नी विनीता का कहा है उसका पति उसे बहुत चाहता है और उसके बिना नहीं रह पाता। वह इस बार नया साल उसके साथ मनाना चाहता था, मैने मायके में मनाने को कहा तो उसने टेंशन में आकर ये कदम उठा लिया।

Hindi News / Chhatarpur / पत्नी के साथ नया साल मनाना चाहता था पति , पत्नी ने किया मना तो खा लिया ज़हर

ट्रेंडिंग वीडियो