ऑपरेशन करके डॉक्टरों ने बचाई जान
डॉक्टरों ने मरीज की खराब हालत को देखते हुए उसका तुरंत ऑपरेशन किया। मरीज के अंदर से डॉक्टरों की टीम ने लौकी निकालकर उसकी जान बचाई। मरीज के मल द्वार के अंदर से लौकी घुसी हुई थी। जिस वजह से अंदर की नसें फट गई और मरीज की हालत खराब हो गई।
अंदर कैसे घुसी लौकी ?
इस पूरे मामले पर डॉक्टर नंदकिशोर जाटव ने कहा कि मरीज केस नहीं बता रहा है कि आखिर लौकी अंदर कैसे घुसी। मरीज ने इसे बताने से इंकार कर दिया है। डॉक्टरों का मानना है कि हो सकता है कि मरीज रूप से किसी बीमारी से पीड़ित हो। फिलहाल मरीज अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत अब ठीक बताई जा रही है। हालांकि, सर्जन डॉक्टर नंदकिशोर जाटव की अगुवाई में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था। जो कि सफल हुआ है और मरीज की जान भी बच गई है।