script15 हजार की रिश्वत लेते रामटौरिया की महिला सरपंच व पति पकड़ाए | Patrika News
छतरपुर

15 हजार की रिश्वत लेते रामटौरिया की महिला सरपंच व पति पकड़ाए

लोकायुक्त पुलिस ने राम टोरिया की महिला सरपंच बबली आदिवासी व उसके पति सुनील आदिवासी को 15 हजार की रिश्वत लेेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पति-पत्नी कपिल धारा कुआं के बिल पास कराने के एवज में कमीशन के लिए रुप में रिश्वत ले रहे थे।

छतरपुरOct 25, 2024 / 12:31 pm

Dharmendra Singh

trap

रिश्वत लेत पकड़े गए सरपंच दंपति

छतरपुर. लोकायुक्त पुलिस ने राम टोरिया की महिला सरपंच बबली आदिवासी व उसके पति सुनील आदिवासी को 15 हजार की रिश्वत लेेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पति-पत्नी कपिल धारा कुआं के बिल पास कराने के एवज में कमीशन के लिए रुप में रिश्वत ले रहे थे।

कमीशन के रुप में 10 प्रतिशत राशि की मांग

महेन्द्र प्रताप लोघी निवासी राम टौरिया के दादा के नाम कपिल धारा कूप के बिल की राशि 2 लाख 87 हजार रुपए के भुगतान के लिए सरपंच व उसके पति से संपर्क किया। सरपंच पति ने कमीशन के रुप में 10 प्रतिशत राशि की मांग की। बिना रिश्वत दिए काम करने से मना कर दिया। इस पर आवेदक महेन्द्र प्रताप लोधी ने लोकायुक्त सागर से संपर्क किया। लोकायुक्त की टीम ने वॉयस रिकॉर्डर के जरिए रिश्वत की मांग और राशि की पुष्टि होने पर ट्रैप टीम तैयार की। शुक्रवार को ग्राम गुन्जौरा में सरपंच के निवास पर आवेदक रिश्वत की राशि 15 हजार रुपए लेकर पहुंचा। सरपंच के पति ने जैसे ही रूपए लिए, आवेदक ने टीम को इशारा कर दिया जिस पर लोकायुक्त की टीम ने आरोपी पति-पत्नी को मौके पर पकड़ लिया।

हाथ धुलवाने पर लाल हो गए

सुनील के हाथ धुलवाने पर लाल हो गए। उसके बाद लोकायुक्त टीम आरोपियों को बमनौरा थाना ले गई, जहां जरूरी कागजी कार्रवाई कर रिश्वत की राशि 25 हजार से कम होने पर आरोपियों को मुचलके पर छोड़ा गया। लोकायुक्त निरीक्षक रोशनी जैन, निरीक्षक केपीएस बेन की टीम ने आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

Hindi News / Chhatarpur / 15 हजार की रिश्वत लेते रामटौरिया की महिला सरपंच व पति पकड़ाए

ट्रेंडिंग वीडियो